आज दिनांक 17, 5,
2020 को डॉ सत्यपाल बागला को मोदी संरक्षण संगठन मे शामली जिला अध्यक्ष बनाया गया इसकी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद तवर ने कीआज दिनांक 17, 5,
2020 को डॉ सत्यपाल बांगला को मोदी संरक्षण संगठन में जिला अध्यक्ष का पद पर नियुक्त किया गया जिस में विनोद तवर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डा सत्यपाल बागला को कार्ड भेट कर सम्मानित कि या एवं जिला शामली में पर्यावरण हेतु जल स्तर बचाव हेतु प्रदूषण पर प्रतिबंध हेतु एवं लोक डाउन व वृक्षारोपण तथा समाज सेवा के लिए कार्ड देकर डॉ सत्यपाल बाग ला का मनोबल बढ़ाया और डा बाग ला यह आश्वासन दिया कि मैं जिले शामली के अंदर मोदी सपोर्टर संगठन में सच्चे दिल से लोगों का साथ लेकर और उचित ढंग से कार्य करने का आश्वासन दे रहा हूं तथा संगठन की ओर से जो सही एवं अच्छा कार्य करने वाले भाजपा पार्टी में निष्पक्ष होकर कार्य करेंगे उन्हीं लोगों को मोदी संरक्षण संगठन में जोड़ा जाएगा और जो भी इस संगठन में भाग लेना जुड़ना चाहे और भाजपा में अच्छा कार्य करना चाहे वे सभी भाई सदस्यता ग्रहण करने के लिए डॉ सत्यपाल बांगला मोहल्ला कृष्णा नगर शामली मोबाइल नंबर 94560 9627 पर संपर्क करें
आज दिनांक 17, 5, 2020 को डॉ सत्यपाल बागला को मोदी संरक्षण संगठन मे शामली जिला अध्यक्ष बनाया गया इसकी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद तवर ने की