*अगले 6 महिने से12 महीने तक हमें कैसे रहना होगा:-*
भले ही लाकडाउन समाप्त हो जाए मगर अब ये सावधानियां बरतना आवश्यक हैं।। देखें यह सावधानी कौन-कौन सी है इन्हें लेकर लापरवाही आपके और आपके परिवार के जीवन के लिये बहुत ख़तरनाक हो सकता हे देखे क्या सावधानी बरतनी जरुरी है
*1. मास्क*
*2. हेंड सेनेटाइज*
*3. सामाजिक दूरी*
*4. अति आवश्यक होने पर ही बाहर जाएंगे।*
*5. दाढी न बढायें।*
*6. कटिंग कराने सैलून न जाएं। शेव स्वयं करें या फिर नाई को घर बुलाया जाए। उसने मास्क पहना हो। उसके हाथ साफ करवाये। कंघी, कैंची, ब्लैड ,रूमाल आदि सब सामान हमारे होने चाहिए।*
*7. बेल्ट नहीं पहनो,अंगूठी ,कलाई घडी आदि न पहने। मोबाइल आपको समय बता ही देता है।*
*8. हाथ रूमाल का उपयोग नहीं करें। सेनेटाइजर और टिश्यू पेपर साथ रखें और जब जरूरी हो इस्तेमाल करें।*
*9. घर मे जूते पहनकर घर में प्रवेश न करें, उन्हें बाहर ही उतारें।*
*10. बाहर से घर आने पर बाहर ही हाथ और पैर धोकर ही घर में प्रवेश करें।*
*11. यदि आपको लगता है कि आप किसी संदिग्ध के संपर्क में आ गये हैं तो पूरा स्नान करें, भाप लें, गर्म काढ़ा पियें।*
*लाकडाउन हो या न हो अगले 6 से 12 महीने तक ये सावधानियां अति आवश्यक हैं*।
*कृपया इस पोस्ट को अपने परिवार, मित्रों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें।*👍