ब्रेकिंग बागपत। देवेंद्र चौहान की रिपोर्ट
-- शादी के पवित्र बंधन में बंधी अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान अंशु तोमर
-- महाराजगंज के राष्ट्रीय पहलवान धर्मेंद्र के साथ सादगीपूर्ण तरीके में लिए सात फेरे।
-- केवल दो लोगों की बारात के साथ अंशु को ब्याहने पहुंचे मलकपुर गांव।
-- लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन करते हुए दोनों ने एक दूसरे के गले में डाली वरमाला।
-- रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड, यश भारती समेत कई बार भारत केसरी, हिन्द केसरी रह चुकी है मलकपुर गांव की अंशु तोमर।
ब्रेकिंग बागपत। देवेंद्र चौहान की रिपोर्ट -- शादी के पवित्र बंधन में बंधी अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान अंशु तोमर -- महाराजगंज के राष्ट्रीय पहलवान धर्मेंद्र के साथ सादगीपूर्ण तरीके में लिए सात फेरे। -- केवल दो लोगों की बारात के साथ अंशु को ब्याहने पहुंचे मलकपुर गांव।