इसराइल ने कर दिखाएं दुनिया के लिए बड़ा कारनामा जिसको कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया कर रहा रही है इसराइल ने उसकी वैक्सिंग तैयार करके दुनिया के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर है[5/5, 10:07 pm] देवेंद्र बड़ोत : *कोरोना कि वैक्सीन तैयार, अब पेटेंट की तैयारी में इजरायल*और भी कुछ महत्वपूर्ण खबरें देखे

इसराइल ने कर दिखाएं दुनिया के लिए बड़ा कारनामा जिसको कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया कर रहा रही है इसराइल ने उसकी वैक्सिंग तैयार करके दुनिया के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर है[5/5, 10:07 pm] देवेंद्र बड़ोत : *कोरोना कि वैक्सीन तैयार, अब पेटेंट की तैयारी में इजरायल*और भी कुछ महत्वपूर्ण खबरें देखे


यरूशलम:--- मानव जाति के लिए गंभीर संकट बने कोरोना वायरस का टीका तैयार हो गया है! जी हां,इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्नेट ने सोमवार को यह दावा किया। बेन्नेट का कहना है कि उनके देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को मरीज के शरीर में ही खत्म कर देने वाले एंडीबॉडी को तैयार करने में बड़ी सफलता मिली है। अब इस टीके को पेटेंट कराने और उसके व्यापक पैमाने पर उत्पादन की दिशा में काम हो रहा है।


इजरायल के अत्याधुनिक इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च (आइआइबीआर) ने कोरोना वायरस का यह टीका बनाया है। नेस जिओना स्थित इस लैब का बेन्नेट ने सोमवार को दौरा भी किया। यह इंस्टीट्यूट सीधे प्रधानमंत्री दफ्तर के प्रति जवाबदेह है और रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर काम करता है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फरवरी में इस इंस्टीट्यूट को कोरोना का टीका विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।


इजरायली रक्षा मंत्री के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि यह टीका मोनोक्लोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला करता है और बीमार लोगों के शरीर के अंदर ही कोरोना वायरस को खत्म कर देता है। बयान के मुताबिक एंटीबॉडी के विकास की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इंस्टीट्यूट अब उसे पेटेंट कराने की प्रक्रिया में जुटा है। इसके बाद अगले चरण में वैज्ञानिक इस टीके के व्यवसायिक उत्पादन के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ बातचीत करेंगे।
[5/5, 10:17 pm] देवेंद्र बड़ोद: *दैनिक पीड़ित मानव न्यूज*
(खबरों में सबसे तेज, निष्पक्ष एवं निर्भिक)
              05.05.2020
बुलंदशहर ☛ *भारत में 46 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा,* 46711 हुई संख्या, जिनमें 13161 लोग अभी तक हुए हैं ठीक, जबकि 1583 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत ।
☛ *बिकने लगी शराब  बुझने लगे महिलाओं और बच्चों के चेहरे, शराबबंदी के चलते परिवार की वापस लौटी खुशियां बंद पड़े ठेकों के खुलने से हुई काफूर ।*
1. आज दूसरे दिन भी जिले में शराब के ठेकों पर रही भारी भीड़, बंद होने के समय शाम 7 बजे तक भी ठेकों पर लगी थी लंबी लाईने ।
☛ *जिले के शिकारपुर कस्बे में एक और मिला कोरोना रोगी, उसे मिलाकर जनपद में 59 हुई कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या । नया मिला संक्रमित युवक हेयर सैलून का करता है काम, उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद कस्बे में मचा हड़कंप ।*
1. राहत : तीन और कोरोना रोगी इलाज के बाद हुए ठीक, इन्हे मिलाकर जिले में अब 23 हो गई है कोरोना मुक्त लोगों की संख्या ।
☛ *प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को सोशल मीडिया पर गोलियों से छलनी करने की धमकी,* सिटी कोतवाली में उपनिरीक्षक मुनेन्द्र कुमार ने धमकी देने वाले के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट ।
☛ *उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए व्यापारियों की समस्याओं का किया निस्तारण, लाॅकडाउन में जिला प्रशासन की दुकानें खोलने सम्बन्धी गाइडलाइन से कराया अवगत ।*
1. कहा, जिला प्रशासन ने शासन के निर्देश पर अतिरिक्त कुछ और व्यवसाय को निर्धारित समय पर दुकान खोलने की दी है छूट, दुकान खोलते समय सोशल डिस्टेसिंग का रखे ध्यान ।
2. इस वीडियो क्रांफ्रेन्सिंग का युवा इकाई के नगर अध्यक्ष अभिनव वर्मा और नगर महामंत्री पंकज अग्रवाल ने किया आयोजन ।
☛ *कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अकबरपुर के पास पकड़े गए दो गौकश,* स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार, बुलंदशहर नगर के मुहल्ला कसाईबाड़ा के रहने वाले हैं दोनों पकड़े गए गौकश ।
☛ *कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जहरा में एक किशोरी के साथ दरिंदगी,* गांव के एक युवक ने बंद पड़े मकान में ले जाकर किया दुष्कर्म, किशोरी की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज ।
----------------------------------------------------
        *DAWAR SHAHJI DAIRY*
      जीटी रोड, सिकंद्राबाद (बुलंदशहर)
        *दूध, दही, देशी घी और पनीर*
-----------------------------------------------------
☛ *स्याना क्षेत्र के गांव महाव में मर्डर, सोमवार रात गांव के एक युवक ने उधार के पैसे मांगने पर एक किसान की फावड़े से काटकर की हत्या ।*
1. घटना के समय खेत से लौट रहा था मृतक किसान 42 वर्षीय विनोद, पुलिस ने मृतक के जीजा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार ।
☛ *शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिले में एसी, पंखा, कूलर, स्टेशनरी, एग्रीकल्चर उपकरण, इर्न्वटर बैटरी और वाहनों की रिपेयरिंग की दुकानों को दी और छूट ।*
1. सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने बुलंदशहर नगर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खोलने का समय किया निर्धारित,  राशन व सब्जी की पूर्व की भांति खुलेंगी दुकाने ।
2. एक व्यापार संगठन के पदाधिकारी ने शासनादेश का श्रेय लेने के लिए खोया अपना आपा, सोमवार रात एक वीडियो जारी करके व्यापारियों को किया भ्रमित, दैनिक पीड़ित मानव न्यूज में अपने संगठन का नाम छपवाने के लिए बनाया दबाव ।
-----------------------------------------------------------
              *ALKA MOTEL* 
    We Started Home Delivery
          Time : 11 AM - 10PM
Cont. 9319245126 9319843185
---------------------------------------------------------
☛ *उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद बुलंदशहर के लाल आशुतोष शर्मा के पार्थिव शरीर का आज जयपुर में हुआ पूरे राज्य व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई ।*
1. बुलंदशहर उनके पेतृक गांव परवाना में पाकिस्तान विरोधी लगे नारे, ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि देते हुए घरों में जलाएं कैंडल । 21वी राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर आशुतोष शनिवार रात आतंकियों से मुठभेड़ में हो गए थे शहीद ।
☛ *हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद जवानों को हिंदू जागरण मंच ने दी श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री से की जवानों की शहादत का आतंकियों को मुंहतोड़ जबाव देने की मांग ।*
1. जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा समेत महामंत्री शैलेंद्र परमार, बने सिंह, जगनंदन शर्मा, रजनीश राणा, मीडिया प्रभारी संजीव पंडित, नरेश लोधी, जितेन्द्र, धर्मेंद्री एडवोकेट, अश्वनी प्रधान, अंकित परमार आदि श्रद्धांजलि सभा में रहे मौजूद ।
☛ *शराब के बाद अब दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल के भी बढ़ाए दाम,* वैट में 30 प्रतिशत तक इजाफा, आज से दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रुपए और डीजल 7.10 रुपए हो गया मंहगा ।
☛ *इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आठ मई से ग्रीन और ऑरेंज जोन की अधीनस्थ अदालतों को खोलने का लिया निर्णय,* लेकिन प्रदेश में रेड जोन के तहत आने वाले जिलों में अदालतों को नही होगी छूट, वहां पहले की तरह अति आवश्यक मुकदमों की ही होगी सुनवाई ।
*<डब्बू मित्तल>*
(सहयोगी रिपोर्टर : हरप्रीत सिंह, अमजद राना, सुरेन्द्र शर्मा, यशपाल सोलंकी, गौरव बंसल, अनिल गर्ग, मुकुल सिंहल)
---------------------------------------------------------
शादी-विवाह, सगाई व सभी बड़े प्रोग्रामों के लिए
         *R.N. NIKUNG HALL*
  (पूर्णत वाटरप्रूफ एवं एयरकंडीशनर)
रविन्द्र नाट्यशाला पंडाल, नुमाईश ग्राउंड,
बुलंदशहर।     *बुकिंग प्रारंभ*
Cont. 9013575655, 9837922908
-----------------------------------------------------------
              *azad Public School*
NCR Branch : Khurja Road Bulandshar
City Branch : Kala Aam, Bulandshahar
              *Online Registration*
   from Classes Nursery to lX & Xl
(Science, Commerce & Humanities)
Sitting at Home you need to visit our
website www.azadpublicschool.com
------------------------------------------------------------
           *SAINT MOMINA SCHOOL*
Jainpur, Meerut Road, Bulandshahr
        *REGISTRATIONS OPEN*
  ------- CLASS XI (2020-21)----------
[Commerce & Humanities Streams]
Email: saintmominajnp@gmail.com
Cont. No. 8171989805
[6/5, 4:19 am] Meherbaan Khan Kandla: *जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद🔸🔸🔸🔸🔸🔸 सम्मानित मीडिया बंधुओं को सादर अवगत कराना है कि जनपद गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी एवं आयोजित होने वाले त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 31 मई तक जनपद में धारा 144 लागू की गई है। कुछेक मीडिया के द्वारा लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाया जाना दिखाया जा रहा है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन के द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में लॉक डाउन की अवधि नहीं बढ़ाई गई है बल्कि आगामी 31 मई तक धारा 144 लागू की गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी  गाजियाबाद*
[6/5, 5:07 am] वीरेंद्र पत्रकार सारणपुर: *Rani Nagar IAS के इस्तीफे पर क्या बोले रूद्रसैन*
लिंक पर जायें
https://youtu.be/vebIZ5__sJ4


*ओलावृष्टि और ओबीसी छात्रों के कोचिंग हैल्प पर क्यूं नाराज है रूद्रसैन*
 जाने वजह-लिंक दबायें


https://youtu.be/6f5ugXpiBWk


शेयर कमेंट्स सबसक्राइब करें
       
       *DELHI DON*
      *8057081945*


 *हकीम नईम की रिपोर्ट*


Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image