कांधला शामली पूरे जिले में ही धड़ल्ले से हो रहा है 502 बीड़ी का बड़े पैमाने पर ब्लैक₹10 का आने वाला 502 का बंडल अब 45 से ₹50 का आता है एक तरफ जनता की करो ना नहीं कमर तोड़ दी है दूसरी तरफ यह ब्लैकमेलर जनता को कहीं का नहीं छोड़ने पर तुले हैं प्रशासन मैं जाने कितनी समस्याओं में गिरा है फिर भी शामली जिला प्रशासन को और पुलिस को इस ओर ध्यान जरूर देना चाहिए खबर को पूरी पड़े आंखों देखे पर मेहरबान खान कांधला
502 की बीड़ी को लेकर बड़े पैमाने पर कालाबाजारी शुरू जनपद शामली का डिस्ट्रीब्यूटर कांधला में सिर्फ अपने एक रिश्तेदार को सप्लाई करता है जिसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर का रिश्तेदार सेटिंग गेटिंग के आधार पर ब्लैक मेलिंग करते हुए पूरे नगर वह ग्रामीण क्षेत्र के छोटे दुकानदारों को 502 की सप्लाई करके मोटी रकम कमा रहा है बताया जाता है 502 के बीड़ी का बंडल डिस्ट्रीब्यूटर के यहां से ₹160 का आता है नगर मोहल्ला शराबगान निवासी एक चक्की वाला डिस्ट्रीब्यूटर का रिश्तेदार होने के कारण रात्रि में पूरी गाड़ी अपने यहां उतरवा लेता है तथा नगर के दुकानदारों वह ग्रामीण दुकानदारों को ₹160 वाला पैकेट ₹360 से लेकर ₹600 तक बेच रहा है स्थानीय पुलिस का इस और कोई ध्यान नहीं है बल्कि एक आध बार स्थानीय पुलिस ने छोटे दुकानदारों को पकड़ कर थाने ले जाकर जरूर बैठाया जबकि इस ब्लैकमेलर को एक बार भी स्थानीय पुलिस नहीं रोक सकी सूत्रों के अनुसार चक्की वाला यह ब्लैक करने वाला श्यामली निवासी डिस्ट्रीब्यूटर का रिश्तेदार होने के साथ-साथ कुछ दलालों के माध्यम से स्थानीय पुलिस पर अपनी मजबूत पकड़ का दावा करता रहता है क्षेत्र की जनता कारोबार ना होने के कारण वैसे ही परेशानियों का सामना कर रही है वहीं क्षेत्र में समाजसेवी संगठन मदद को लेकर रात दिन मेहनत कर रहे हैं तो दूसरी ओर यह ब्लैकमेलर अ क्षेत्र की जनता का कब तक खून चूसता रहेगा यह भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है या फिर पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कब करती है यह वक्त बताएगा
कांधला शामली पूरे जिले में ही धड़ल्ले से हो रहा है 502 बीड़ी का बड़े पैमाने पर ब्लैक₹10 का आने वाला 502 का बंडल अब 45 से ₹50 का आता है एक तरफ जनता की करो ना नहीं कमर तोड़ दी है दूसरी तरफ यह ब्लैकमेलर जनता को कहीं का नहीं छोड़ने पर तुले हैं प्रशासन मैं जाने कितनी समस्याओं में गिरा है फिर भी शामली जिला प्रशासन को और पुलिस को इस ओर ध्यान जरूर देना चाहिए खबर को पूरी पड़े आंखों देखे पर मेहरबान खान कांधला