कोरोनावायरस के साथ-सथ*2020 एक और त्रासदी*आंध्र प्रदेश विशाखापत्तनम ने अचानक एलजी पाली मर उद्योग में अचानक जहरीली गैस लीकेज होने से हुआ बड़ा हादसा सैकड़ों लोग बेहोशी की हालात में जगह-जगह पड़े हुए पुलिस लोगों को उठाकर अस्पतालों में पहुंचाते हुए देखें पूरी खबर आंखों देखे पर मेहरबान खान
*दिल दहला देने वाली घटना*
🅰️आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीकेज होने से एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हुई है:जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (DMHO)
अपडेट : बड़ा गैस हादसा- एक फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से 1000 से ज्यादा लोग प्रभावित, एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत, 3 किलोमीटर के रेडियस में गांव को खाली कराया जा रहा है, उल्टी, जलन, सांस लेने में तकलीफ हो रही है जहां-तहां लोग बेहोश पड़े हुए हैं।