लखनऊ*देवेंद्र चौहान *"कोरोना वायरस" को लेकर उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी की प्रदेश की वर्तमान स्थिति।* *प्रदेश में अब तक 27,968 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण।* उत्तर प्रदेश के 63 जनपदों में पांव पसार चुका कोरोना, 12 जनपद में आज तक कोई भी संक्रमण नहीं। और भी देखें स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा कोरोनावायरस के विषय में

*लखनऊ*देवेंद्र चौहान


*"कोरोना वायरस" को लेकर उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी की प्रदेश की वर्तमान स्थिति।*


*प्रदेश में अब तक 27,968 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण।*


उत्तर प्रदेश के 63 जनपदों में पांव पसार चुका कोरोना, 12 जनपद में आज तक कोई भी संक्रमण नहीं। और भी देखें स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा कोरोनावायरस के विषय में


*उत्तर प्रदेश के 63 जनपदों में अब तक कुल 2328 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसमें 1117 लोग तब्लीगी जमात से सम्बंधित हैं।*


पूरे उत्तर प्रदेश में अभी भी कोरोना के 1632 एक्टिव केस।


*2328 कोरोना पेशेंट्स में पूरे प्रदेश में सिर्फ आज कोरोना के 116 नए केस पॉजिटिव मिले।*


प्रदेश में 97,242 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की।


*प्रदेश में कुल 1,38,313 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।*


11,769 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।


*उत्तर प्रदेश में अभी तक के कोरोना पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण।👇*


अभी तक उत्तर प्रदेश के आगरा में 497, लखनऊ में 214, गाजियाबाद में 65, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 154, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 222, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 110, वाराणसी में 61, शामली में 27, जौनपुर में 8, बागपत में 16, मेरठ में 105, बरेली में 8, बुलन्दशहर में 51, बस्ती में 25, हापुड़ में 33, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 124, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 9, सहारनपुर में 192, शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 7, महराजगंज में 7, हाँथरस में 5, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 44, औरैय्या में 10, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 32, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 5, मथुरा में 13 व बदायूँ में 16, रामपुर में 24, मुजफ्फरनगर में 23, अमरोहा में 26, भदोहीं में 2, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 19, उन्नाव में 2, कन्नौज में 7, संतकबीरनगर में 26, मैनपुरी में 5, गोंडा में 2, मऊ में 1, एटा में 9, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 35, श्रावस्ती में 5, बहराइच में 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जालौन में 3, झाँसी में 4 व गोरखपुर में 2, कानपुर देहात में 1, सिद्धार्थ नगर में 2 व देवरिया में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


*अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 655 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।👇*


आगरा से 91, लखनऊ से 69, गाजियाबाद से 44, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 90, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 17, पीलीभीत से 2, मुरादाबाद से 41, वाराणसी से 8, शामली से 24, जौनपुर से 5, बागपत से 14, मेरठ से 52, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 12, बस्ती से 13, हापुड़ से 6, गाजीपुर से 5, आज़मगढ़ से 4, फ़िरोज़ाबाद से 23, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, सहारनपुर से 16, शाहजहांपुर से 1, बाँदा से 3, महराजगंज से 6, हाँथरस से 4, मिर्जापुर से 2, औरैय्या से 4, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, बिजनौर से 21, सीतापुर से 17, प्रयागराज से 1, मथुरा से 4, बदायूं से 1, रामपुर से 5, मुजफ्फरनगर से 9, अमरोहा से 12, भदोहीं से 1, कासगंज से 3, इटावा से 1, संभल से 1 व कन्नौज से 1 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ पूर्णतया करवाकर डिस्चार्ज किया गया।


*प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 42 मौतें हुईं।👇*


*गाजियाबाद, अमरोहा, बरेली, बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ, अलीगढ़, श्रावस्ती व मथुरा में 1-1, फिरोजाबाद में 2, कानपुर में 4, मेरठ में 5, मुरादाबाद में 7, व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 14 मौतें हुईं।*


Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image