*लखनऊ*
*उत्तर प्रदेश सरकार प्रेसवार्ता।*
*ACS HOME अवनीश अवस्थी का बयान।👇*
आज मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने के लिये निर्देश दिये हैं, प्रदेश में राजस्व बढ़ाया जाये।
*प्रवासी मजदूरों के यूपी आने के मामले पर सीएम ने गहन समीक्षा की।*
सीएम ने आदेश दिये हैं कि, श्रमिक पैदल न आयें।
*आज शाम तक 114 ट्रेनें आ जायेंगी, 98 ट्रेनें और आयेंगी।*
हरियाणा से कल से आज तक 5,000 राजस्थान से 10,000 लोग आ चुके हैं।
*आज शारजाह से पौने 8 बजे लखनऊ पहुँचेगी फ़्लाइट।*
उत्तर प्रदेश को गारमेंट हब बनाने के प्रयास किये जा रहें हैं।
*आयुष कवच ऐप काफ़ी लोगों ने डाउनलोड किया।*
तीसरे चरण तक 18 करोड़ लोगों को राशन दिया जा रहा है।
*52000 बेड्स का लक्ष्य पूरा हुआ, सीएम ने हेल्थ डिपार्टमेंट को बधाई दी।*
पूल टेस्टिंग में यूपी प्रथम स्थान पर है।
*डिग्री और इंटर कॉलेजों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाये।*
हॉटस्पॉट में नियमों का पालन कड़ाई से कराया जाये।
*40285 लोगो पर एफआईआर हुई है, साढ़े 16 करोड़ रुपये से ज़्यादा शमन शुल्क वसूला गया है।*
कल 10 लाख 20 हज़ार फूड पैकेट बांटे गये हैं।
*641 करोड़ रुपये औद्योगिक इकाइयों ने अपने कर्मचारियों को बांटे हैं।*
1800-सक्रिय मामले
कुल ठीक-1399 -PS हेल्थ।