सीएम मनोहरलाल की बड़ी घोषणा- हरियाणा में कल से शुरू होगी जिलों में रोडवेेज की बस सेवा 14 May. 2020 08:     हरियाणा से 

सीएम मनोहरलाल की बड़ी घोषणा- हरियाणा में कल से शुरू होगी जिलों में रोडवेेज की बस सेवा
14 May. 2020 08:     हरियाणा से


चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने बड़ी घोषणा की है। हरियाणा में कंटोनमेंट जोन को छोड़कर पूरे प्रदेश में औद्योगिक व व्यापारिक गतिविधियां शुरू कर चुकी सरकार अब परिवहन सेवाएं भी आरंभ करेगी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्‍य में शुक्रवार से रोडवेज की बस सेवा ट्रायल के तौर पर आरंभ की जाएगी। पंचकूला, अंबाला, महेंद्रगढ़ और करनाल समेत कुछ जिलों में हर रोज दो से चार बसें तक चलाई जाएंगी। लोगों ने शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया तो परिवहन व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा।
 हर जिले में दो से तीन बसों के संचालन से होगी शुरुआत
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि सरकार तकनीक के जरिये स्कूली बच्चों व कालेज विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई पहले से करा रही है। अब स्कूल व कालेज खोलने के प्रयास होंगे। ऐसा मैकेनिज्म तैयार किया जा रहा है, जिसके जरिये स्कूलों में फिजिकल डिस्टेंसिंग (Physical distancing) का का अनुपालन करते हुए कक्षाएं आरंभ की जा सकें।
स्कूल व कालेजों में भी चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी पढ़ाई
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बताया कि कंटोनमेंट जोन में यह सेवाएं अभी बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा के दौरान सभी राज्यों से 15 मई तक अपनी रिपोर्ट मांगी है। हरियाणा इस अवधि से पहले ही अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज देगा, ताकि 16 व 17 मई को इस पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जा सके। राज्यों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री 18 मई को नए ऐलान कर सकते हैैं।
केंद्र को 15 से पहले भेजेंगे रिपोर्ट, 619 करोड़ दी आर्थिक मदद
मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल के अनुसार हरियाणा सरकार ने 20 हजार सर्वे टीमों के आधार पर 16 लाख 20 हजार लोगों तक सहयोग राशि पहुंचाई है। चार से पांच लाख लोगों को यह राशि और मिलेगी। अभी तक 619 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा से जो मजदूर अपने राज्यों में गए हैैं, उन्होंने यहां के औद्योगिक वातावरण तथा कोरोना के असर के दौरान सरकार के बंदोबस्त की तारीफ की है।


Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image