शामली पीजीआई चन्डीगढ मे युवक की मौत*के कारण अगर संदिग्ध है तो गांव में दहशत होना स्वाभाविक है आज के वातावरण में परंतु यह चंडीगढ़ पीजीआई प्रशासन को सोचना था कि अगर किसी की मौत किसी अलग बीमारी से हुई है तो उसके साथ गए तीन लोगों को वहीं पर क्वारांटिन क्यों किया गया दूसरा सक उसकी लाश को परिजनों को क्यों नहीं सौंपा गया क्या इतने बड़े हॉस्पिटल के पास में कोरोना टेस्ट की सुविधा नहीं है जिससे पीजीआई में मात्र संदेह के आधार पर इतना बड़ा खेल क्यों किया और मात्र तीन लोग पीजीआई में ही नहीं गांव डांग रोल में भी मृतक के पूरे परिवार को और जो उसके तीमारदार थे साथ में उनके परिवारों को भी शो कॉर्टेन कर दिया गय और वह तो चलो सामान्य लोग हैं परंतु गुप्ता नर्सिंग होम को भी खाली संध्या के आधार पर 14 दिन के लिए सील कर दिया गया इस तरीके से तो पूरा देश सिल हो जाएगा इसका कोई रास्ता तो निकलना चाहिए जहां संध्या होगा खाली संध्या मात्रक पूरे गांव को सील करा देगा कोई तो ऐसा रास्ता होगा कि जिसस संधे की पुष्टि 14 घंटे या 24 घंटे में हो जाए 14 दिन में इस गर्मी में लोग घर में रहते हुए भी किसी बड़ी बीमारी को प्राप्त हो सकते हैं क्या उसकी जिम्मेदारी भी कोई लेने को तैयार है नहीं उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा और जब संधे हि हे तो इन लोगों को या नर्सिंग होम को खोल देना चाहिए व्यक्तिगत राय औरपुरी पुष्टि होने पर ही ऐसे कदम उठाने चाहिए देखें पूरी खबर आंखों देखे अपराध पर

*शामली पीजीआई चन्डीगढ मे युवक की मौत*के कारण अगर संदिग्ध है तो गांव में दहशत होना स्वाभाविक है आज के वातावरण में परंतु यह चंडीगढ़ पीजीआई प्रशासन को सोचना था कि अगर किसी की मौत किसी अलग बीमारी से हुई है तो उसके साथ गए तीन लोगों को वहीं पर क्वारांटिन क्यों किया गया दूसरा सक उसकी लाश को परिजनों को क्यों नहीं सौंपा गया क्या इतने बड़े हॉस्पिटल के पास में कोरोना टेस्ट की सुविधा नहीं है जिससे पीजीआई में मात्र संदेह के आधार पर इतना बड़ा खेल क्यों किया और मात्र तीन लोग पीजीआई में ही नहीं गांव डांग रोल में भी मृतक के पूरे परिवार को और जो उसके तीमारदार थे साथ में उनके परिवारों को भी शो कॉर्टेन कर दिया गय और वह तो चलो सामान्य लोग हैं परंतु गुप्ता नर्सिंग होम को भी खाली संध्या के आधार पर 14 दिन के लिए सील कर दिया गया इस तरीके से तो पूरा देश सिल हो जाएगा इसका कोई रास्ता तो निकलना चाहिए जहां संध्या होगा खाली संध्या मात्रक पूरे गांव को सील करा देगा कोई तो ऐसा रास्ता होगा कि जिसस संधे की पुष्टि 14 घंटे या 24 घंटे में हो जाए 14 दिन में इस गर्मी में लोग घर में रहते हुए भी किसी बड़ी बीमारी को प्राप्त हो सकते हैं क्या उसकी जिम्मेदारी भी कोई लेने को तैयार है नहीं उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा और जब संधे हि हे तो इन लोगों को या नर्सिंग होम को खोल देना चाहिए व्यक्तिगत राय औरपुरी पुष्टि होने पर ही ऐसे कदम उठाने चाहिए देखें पूरी खबर आंखों देखे अपराध पर


जनपद शामली के कांधला के गांव डांग रोड में कोरोना पॉजिटिव की मौत की चर्चा  से शिक्षा मित्र चंडीगढ़ हॉस्पिटल में मौत


शामली डीएम का कहना शिक्षामित्र की मौत हुई बीमारी के कारण लेकिन परिजनों को 14 दिन के लिए किया गांव में ही क्वारांटिन


परिजनों को नही मिल सका मृतक का शव


 *शिक्षा मित्र की मौत से ग्रामीण दहशत में*


     


कांधला:--- उपचार के दौरान पीजीआई मे कोरोना पॉजिटिव की आशंका, मरीज की
मौत से पूरे परिवार मे
मातम  गांव के युवक की कोरोना से मौत होने की सूचना पर स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप। कोरोना से मौत होने पर गांव के लोगो मे दहशत है। जिला प्रशासन टीम ने गांव मे पहुचकर 14 लोगो को
क्वारंटीन कर उनके सैम्पल जांच के लिए भेजा है। ऐतिहातन शामली का डीपी गुप्ता नर्सिंग होम सील।


Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image