एक बालक द्वारा अपने सहपाठियों को थाली में खाने का एक कण भी नहीं छोड़ना चाहिए इस से माता पिता का सम्मान एवं राष्ट्र भक्ति की भावना दर्ड होती है

बर्तन से पूरी तरह पोंछ कर खाना खाने वाले एक बालक के दोस्त उसका रोज मज़ाक उडाते थे... एक ने उस बालक के दोस्त ने पूछा- "तुम रोजाना बर्तन में एक कण भी क्यों नही छोड़ते...? बालक बोला इसके 3 कारण है। 1. यह मेरे पिता के प्रति आदर है, जो इस भोजन को मेहनत से कमाए रूपयों से खरीद कर लाते हैं। 2. ये मेरी माँ के प्रति आदर है जो सुबह जल्दी उठकर बडे चाव से इसे पकाती हैं। 3. यह आदर मेरे देश के उन किसानो के प्रति है, जो खेतो में भूखे रहकर कड़ी मेहनत से इसे पैदा करते हैं।" इसलिए थाली में झूठा छोड़ना अपनी शान ना समझें ||खाना खाओ मनभर - ना छोडो कणभर|| उतना ही ले थाली में... व्यर्थ ना जाए नाली में.। ‌ *🌹 🌹* *आप आगे तीन लोगों को भेजो...!*🙏


Comments
Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
पाकिस्तानी सैना का पायलट भारतीय सैना के हत्थे चढ़ गया
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
गांव गंना और किसान का अंतिम सिपाही अजीत सिंह वीरेश् तरार
Image