एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भ्रष्टाचार में लिप्त चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित मुरादाबाद

*एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने किया भ्रष्टाचार में चार सिपाहियों को निलंबित* मुरादाबाद । एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने किया भ्रष्टाचार में चार सिपाहियों को निलंबित मुकदमा दर्ज खनन कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने का आरोप पूरे मामले में सीओ कांठ को जांच के आदेश मिले आज दिनांक 22-09-2020 को का0 कृष्णवीर, का0 नीटू बालियान, का0 समीर , का0 राहुल कुमार थाना कांठ के द्वारा खनन से भरकर लाये जा रहे ट्रेक्टर ट्राली को छोडने के एवज में उत्कोच प्राप्त किया गया है । प्रथमदृष्टिया उत्कोच प्राप्त करने का दोषी पाते हुए । उपरोक्त के विरुद्ध थाना कांठ पर धारा 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व 323, 504 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जांच क्षेत्राधिकारी कांठ को दी गयी है तथा उपरोक्त को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।