गौतम बुध नगर पुलिस ने किया गांजा तस्कर को गिरफ्तार देवेंद्र चौहान

*प्रेस विज्ञप्ति* *थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा 01 गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 01 मो0सा0 व 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद।* दिनांक 14.09.2020 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा 01 गांजा तस्कर अभियुक्त रवि पुत्र रामरिख निवासी ग्राम साकीपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को नाले के पास गुरूद्वारा रोड नालेज पार्क 1 से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 01 मो0सा0 व 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद। *पंजीकृत अभियोग का विवरण:* मु0अ0स0 308/2020 धारा 8/20 NDPS ACT थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर। *अभियुक्त का विवरण:* रवि पुत्र रामरिख निवासी साकीपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर *बरामदगी का विवरण* 1. 600 ग्राम अवैध गांजा 2. मो0सा0 हीरो होण्डा स्पैलण्डर प्लस नम्बर DL7SBN0125 *मीडिया सेल* *पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*