जनपद बागपत में कृषि विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ मिल रहा है किसानों को देवेंद्र चौहान बागपत कृषि प्रधान जिला

कृषि प्रधान जनपद में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का मिल रहा किसानों को लाभ बागपत 14 सितंबर 2020 --/कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए विभाग पूर्ण तरीके से कटिबद्ध है उन्होंने बताया कि वर्मी कंपोस्ट योजना के अंतर्गत प्रत्येक राजस्व ग्राम में वर्मी कंपोस्ट यूनिट की स्थापना 75% अनुदान पर की जा रही है कृषक वर्मी कंपोस्ट खाद का प्रयोग अपने खेतों में करके गुणवत्ता पूर्वक फसल उत्पादन कर रहे हैं वर्मी कंपोस्ट के उपयोग से रसायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम हुआ है जिससे किसको की लागत कम हुई है एवं आय में वृद्धि हुई है इस बढ़ती वृद्धि को देखते हुए बागपत के किसानों में बहुत ही उत्साह नजर आ रहा है उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार द्वारा 3 वर्षों में जनपद बागपत में 845 बर्मी यूनिट की स्थापना कराई गई है जिसमें श्री वेग्राम बढीनगला, श्री नरेश पाल ग्राम छतरपुर ,श्री अयूब ग्राम पलड़ा, श्री नरेश त्यागी आदि कृषको से इस योजना के बारे में वार्तालाप की गई तो किसानों ने इस योजना के बारे में हर्ष व्यक्त किया और योजना को बहुत ही सफल बताया । प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत सभी के कृषको के खेतों से मृदा नमूने का संग्रहण किया गया नमूना संग्रहण के नमूनों को निशुल्क विश्लेषण करते हुए मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण उर्वरक की मात्रा सहित के कृषको को निशुल्क किया जाता है जिससे रसायनिक उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग से अनावश्यक रूप से उत्पादन लागत को बढ़ाने से रोकने एवं कृषकों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से एवं कृषकों को उनके खेत की मृदा के पोषक तत्वों की सही जानकारी उर्वरकों की सही मात्रा के प्रयोग तथा आवश्यक मृदा सुधारकों के संबंध में सही जानकारी प्राप्त हो सके योजना अंतर्गत विगत वर्तमान सरकार के 3 वर्षों में 167815 स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। कृषि सूचना तंत्र योजना के अंतर्गत भी कृषकों की आय में वृद्धि किए जाने की जरूरत को दृष्टिगत रखते हुए खाद्यान्न उत्पादन में स्थाई एवं निरंतर वृद्धि हुई है खदान में उत्पादन में वृद्धि वैज्ञानिक ढंग से खेती के द्वारा ही संभव है इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा के कृषको को नवीनतम तकनीकी जानकारी दिए जाने के लिए योजना अंतर्गत किसानों को मेलो के माध्यम से कृषक गोष्ठी और साहित्य वितरण कृषकों के मोबाइल पर तकनीकी संदेश परेशान करके कृषको को सूचना तंत्र योजना के प्रति जागरूक किया गया योजना अंतर्गत एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जाता है जिसमें लगभग प्रतिभा 14 से अधिक मेले व गोष्ठियों का आयोजन किया ब्लॉक तहसील जनपद स्तर पर किया जाता है और किसानों को एक मंच से जानकारी दी जाती है जिसके आधार पर कृषि प्रधान जनपद में किसान जानकारी के अनुसार पैदावार करते हैं और बागपत का किसान अपनी आय दुगनी करने के लिए तत्परता पर लगा हुआ है। सूचना विभाग बागपत