बलिया कांड विधायक सुरेंद्र सिंह से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बेहद नाराज प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव को फोन कर नाराजगी से अवगत कराया

*बलिया कांड पर बहुत बड़ी खबर* जेपी नड्डा बलिया कांड पर बेहद नाराज विधायक सुरेंद्र सिंह की हरकतों से बेहद नाराज जेपी नड्डा ने स्वतंत्रदेव सिंह को फोन किया विधायक के आचरण पर भारी नाराजगी जताई ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं करेंगे विधायक के ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं जांच से दूर रहें विधायक जांच प्रभावित की तो कठोर कार्रवाई-नड्डा स्वभाव के विपरीत जेपी नड्डा गुस्से में स्वतंत्रदेव सिंह ने भी कल विधायक को तलब किया था विधायक और समर्थकों पर हो सकती है कार्रवाई