राहुल प्रियंका आम आदमी पार्टी अन्य समस्त विपक्ष हाथरस से प्रेम बलरामपुर से बेरुखी क्यों दोनों ही जगह बलात्कार की शिकार दलित में लाई थी नवीन जैन शामली

राहुल-प्रियंका, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी, भीम आर्मी, चंद्रशेखर, मायावती सहित पूरे विपक्ष से एक सवाल🤔 हाथरस UP में है और बलरामपुर भी UP में है, हाथरस में योगीजी और BJP का शासन है, 🤔 बलरामपुर में भी योगीजी ओर BJP का शासन है. हाथरस में दलित लड़की से बलात्कार हुआ और अस्पताल में उसकी मौत हुई😔 बलरामपुर में भी दलित लड़की से बलात्कार हुआ और उसकी आरोपियों द्वारा जघन्य हत्या हुई. जी हां! आरोपियों द्वारा जघन्य हत्या हुई😡 जो सब कुछ हाथरस में हुआ, बिल्कुल, बल्कि उससे भी ज्यादा जघन्य घटना बलराम पुर में भी हुई लेकिन राहुल-प्रियंका और पूरा विपक्ष बलरामपुर नही गया🤔 राहुल-प्रियंका और पूरा विपक्ष हाथरस गया और जबरदस्त नोटंकी हुई 😡 लेकिन पूछता है भारत! ये सभी बलरामपुर क्यो नही गए? हाथरस में आरोप स्वर्ण हिन्दुओ पर है, बलरामपुर में आरोप शाहिद साहिल ओर रफीक मुस्लिमों पर है. कोंग्रेस ओर विपक्षी दलों की यही धर्मनिरपेक्षता है😡 कोंग्रेस 73 साल से यही हिंदू मुस्लिम कर रही है. कोंग्रेस का यही दलित प्रेम है- हिंदुओ को आपस मे लड़ाओ और आरोपी यदि मुस्लिम समुदाय से है तो चुप हो जाओ. जनता समझ चुकी है और इसीलिए आज इनकी लोकसभा में मात्र 54 सीट है मगर अपनी खीझ उतारने के लिए EVM हैक होने का झूठा आरोप लगाती है. पाखण्डी लोगों! अब आरोप लगाना बन्द करो 🙏