उत्तर प्रदेश में आज से 6 महीने तक नहीं होगी कोई सरकारी हड़ताल एस्मा लागू आंखों देखे अपराध

 बड़ी खबर:-



योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने उत्तर प्रदेश में एस्मा लागू (ESMA in UP) करने का बड़ा फैसला किया है. एस्मा एक्ट (आवश्‍यक सेवा अनुरक्षण कानून) लागू होने का असर ये होगा कि अगले 6 महीने तक सरकारी कर्मचारी किसी भी तरह की हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे. सरकार ने सरकारी कर्मियों की हड़ताल पर छह महीने तक पूरी तरह से रोक लगा दी है।