अहमदाबाद केमिकल प्लांट में विस्फोट मारी गई 9 लोगों के परिजनों को मुआवजे की मांग करते हुए और शामली में वरिष्ठ पत्रकार रामवीर राठी के भाई की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अरविंद झंझोट भारतीय अनुसूचित जनजागृति समिति

पत्रकार महोदय प्रेस विज्ञप्ति अहमदाबाद के केमिकल प्लांट में हुए विस्फोट में 9 लोगों की हुई मृत्यु पर किया दुख व्यक्त शामली आज दिनांक 811 2020 को भारतीय अनुसूचित जनजागृति समिति के मुख्यालय मोहल्ला पंसारी ऑन वाल्मीकि कॉलोनी शामली में एक शोक सभा बैठक आयोजित की गई जिसमें अहमदाबाद के केमिकल प्लांट में हुए विस्फोट आगजनी होकर निकट कपड़ा गोदाम तक इमारत क्षतिग्रस्त होकर हुई इस दुखद दुर्घटना में 11 लोगों की मृत्यु पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने गहरा दुख व्यक्त किया है और अरविंद झंझोट ने एवं संगठन के लोगों ने इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की और शामली जनपद रॉयल बुलेटिन के पत्रकार एवं प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष रामवीर राठी के भाई की मृत्यु पर भी संगठन के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है संगठन के लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है शोक सभा में अरविंद झंझोट नंदू प्रसाद वाल्मीकि कुमारी काजल बाल्मीकि अरुण झंझोट प्रमोद कश्यप मुकेश कुमार आदि शामिल रहे भवदीय अरविंद झंझोट मोबाइल नंबर 94 57 77 1639