कांधला थाना अध्यक्ष के पद पर सुर्खियों में रहे श्री भगवान शर्मा आजमा रहे हैं एमएलसी चुनाव में अपनी किस्मत मेहरबान खान की रिपोर्ट


एमएलसी चुनाव  मैं खादी  पहनकर किस्मत आजमाने  उतरे पूर्व थानाध्यक्ष श्री भगवान शर्मा की चुनावी  डगर भंवर में फंसती नजर आ रही है सामाजिक वे राजनीतिक संगठनों का सक्रिय होना  इस चुनाव की  नींव  हिला देगा


कांधला शामली से मेहरबान खान पत्रकार की  खास रिपोर्ट



 दो दशक पूर्व कांधला थाना अध्यक्ष पद पर अस्थाई रूप से कांधला थाने का पद ग्रहण करने के बाद श्री भगवान शर्मा ने  अपने कार्यप्रणाली के चलते  जनपद मुजफ्फरनगर के गांव भागोवाली निवासी बाबू को मुठभेड़ में मार दिया उसके बाद कस्बा चरथावल निवासी राशिद का एनकाउंटर खंद्रावली के निकट कर दिया गया जिसको लेकर सांसद मुनव्वर हसन ने इन दोनों  मुठभेड़ को गलत बताते हुए नगर पालिका में सभा  करते हुए राशिद प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच भी कराई उसके बाद राजीव वर्मा नामक व्यक्ति बनती खेड़ा निवासी की हत्या एक्सीडेंट मैं दिखा कर मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया गया जिसको लेकर  किसान इंटर कॉलेज  एलम मैं जाट समाज  की एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें महेंद्र सिंह टिकैत तथा हरकिशन सिंह मलिक के साथ अन्य  खाप के चौधरियों ने हिस्सा लेकर उक्त थानाध्यक्ष  पर  आरोपों की बौछार लगाई थी इसके अलावा भी उक्त पूर्व थानाध्यक्ष वह एमएलसी स्नातक प्रत्याशी श्री भगवान शर्मा कस्बा झिंझाना वह शामली कोतवाली आदि में अपनी कार्यप्रणाली के कारण चर्चाओं में रहे अब  खाकी उतार कर खादी का चोला पहनकर एमएलसी के चुनाव में उतर कर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं झिंझाना शामली कांधला मैं थाना अध्यक्ष का पद ग्रहण कर जिन लोगों को लाभान्वित किया था वह लोग उन्हें जिताने का प्रयास कर रहे हैं मगर वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर निवासी बाबू चरथावल निवासी राशिद वह बनती खेड़ा निवासी राजीव वर्मा आदि के परिवार के साथ समाजिक संगठन वह कुछ राजनीतिक दल दो दशक पूर्व हुई उक्त घटनाओं को उजागर करते हुए एक अच्छी खासी टीम इस चुनाव में काम करती देखी जा सकती है जो एमएलसी के चुनाव में  खाकी उतारकर खादी पहनने वाले पूर्व थानाध्यक्ष के इस चुनाव में ऐसी  बिसात बिछ आएगी कि उसे पार करना बड़ा मुश्किल होगा

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image
बागपत इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर एवं ग्रामीणों मे झड़प एनकाउंटर करने का आरोप देवेंद्र चौहान
Image
दो_शब्द_प्रेम_के..... बहुत सुंदर कहानी है पढ़ना जरूर एक देवरानी और जेठानी में किसी बात पर जोरदार बहस हुई और दोनो में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे का मुँह तक न देखने की कसम खा ली और अपने-अपने कमरे में जा कर दरवाजा बंद कर लिया। परंतु थोड़ी देर बाद जेठानी के कमरे के दरवाजे पर खट-खट हुई
Image
हरामखोर एएसपी बागपत गली के गुंडे की तरह गाली देते हुवे उल्टा चोर प्रत्याशी उठा ले गया देखें वीडियो
Image