मुख्यमंत्री आवास पर छपरौली क्षेत्र के विधायक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए


 

आज लखनऊ मे 5 कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर छपरौली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों से जुड़े निम्नलिखित मुद्दों पर वार्ता की । 

1. शिक्षा से संबन्धित किरठल मे निर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक कालिज का निर्माण पूरा करवा कर  शैक्षिक सत्र प्रारम्भ करने के संबंध में
2. दाहा मे संचालित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को अपग्रेड कर राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज बनवाने के संबंध में।
3. छपरौली विधानसभा के ग्राम झुंडपुर व खपराना मे आवागमन हेतु हिंडन नदी पर पुल का निर्माण कराने के संबंध में।
4. बिनोली ब्लॉक का विभाजन की कार्यवाही तेज कराकर जल्द से जल्द विभाजन कर एक नया ब्लॉक का निर्माण कराने के संबंध में।
5. चौगामा क्षेत्र मे सिंचाई की समस्या के समाधान हेतु चौधरी चरण सिंह हिंडन दोआब परियोजना को जल्द पूरा एवं कराकर  सिंचाई व्यवस्था को सुचारु कराने के संबंध में।
6. मविकला,असारा,गुलियान जिवाना व बुढ़्पुर मे बैंक की शाखा  को जल्द खोलने व शाहपुर मे बैंक ए0टी0एम0 लगवाने के संबंध में।
7. छपरौली ब्लॉक के गाँव कुरडी मे स्वीकृत खेल स्टेडियम के जल्द निर्माण हेतु धनराशि आवंटित कराकर स्टेडियम का निर्माण कराने के संबंध में।जो कि माननीय मुख्यमन्त्री जी ने तुरन्त संबन्धित अधिकारी को धन राशि आबंटित करने के लिए निर्देशित किया।

इसी के साथ अन्य विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का मुख्यमंत्री जी ने आश्वशन दिया है।