देश प्रदेश की सभी खबरें एक जगह देखिए एक नजर में आंखों देखे अपराध समाचार पत्र पर देवेंद्र चौहान और मेहरबान खान के साथ


 [24/11, 8:41 am] मेहरबान खान: *पत्रकारों को धमकाने पर 24 घंटे के अंदर जेल: सीएम योगी*


लखनऊ: भारत में पत्रकारिता संकट के दौर से गुजर रही है। सच की आवाज को बुलंद करने वाले पत्रकारों पर दिनोंदिन हमले तेज होते जा रहे हैं। भारत को पत्रकारों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक देशों की रैंक में रखा गया है।

देश में हर साल सैकड़ों पत्रकार रिपोर्टिंग करते वक्त अपनी जान गंवा देते हैं। न्यूज कवर करते समय पत्रकारों को डराना-धमकाना आम बात हो गई है। लेकिन अब पत्रकारों को इस तरह की धमकियां देने वालों की खैर नहीं। अगर अब किसी ने पत्रकारों से अभद्रता की तो उसे जेल जाना पड़ सकता है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी है कि जो पत्रकारों से अभद्रतापूर्वक व्यवहार करेगा या धमकाने की कोशिश करेगा उस पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही उसे तीन साल तक की जेल भी हो सकती है, योगी ने कहा कि धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से जमानत नहीं मिलेगी।

इसलिए पत्रकारों से किसी भी प्रकार की अभद्रता न करें और पत्रकारों को सम्मान दें। पिछले दिनों महाराष्ट्र में मीडियाकर्मियों पर किसी भी तरह की हिंसा या मीडियाकर्मियों एवं मीडिया संस्थानों की संपत्तियों का नुकसान पहुंचाया गया था पत्रकारों पर हमलों के अधिकांश मामले सामने आते ही रहते है।

पिछले साल उत्तर प्रदेश में एक हिन्दी दैनिक के लिए कार्य करने वाले एक पत्रकार की अज्ञात बदमाशों ने बिल्हौर में नगर पालिका बाजार के निकट हत्या कर दी थी। वहीं इस वर्ष अप्रैल में एक टीवी पत्रकार को, दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये अज्ञात बदमाशों ने उनके गाजियाबाद के कविनगर स्थित आवास के बाहर गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बाद में उनकी मौत हो गई।

सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अगर किसी पत्रकार को किसी भी तरह की परेशानी होती है तो उनसे तुरंत संपर्क करे धमकाने वाले व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर जेल भेजा जाएगा।सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा पत्रकारों से मान सम्मान से बात करिए वर्ना आपको महंगा पड़ सकता हैं।

[24/11, 8:45 am] मेहरबान खान: *भ्रष्ट अफसर को CM योगी ने दी 'सजा', SDM से डिमोट कर तहसीलदार बनाया, अभी कई और पर गिरेगी गाज*

 नवभारतटाइम्स.कॉम | लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चारागाह की जमीन निजी बिल्डर को सौंपने वाले एसडीएम के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया है। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के आरोपी और मेरठ जिले की सरधना तहसील में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रहे भूपेंद्र सिंह को उपजिलाधिकारी के पद से डिमोट कर तहसीलदार बनाने का आदेश दिया है।

भूपेन्द्र इन दिनों मुजफ्फरनगर जिले में तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक, साल 2013 में मेरठ की सरधना तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव शिवाया, जमाउल्लापुर के राजस्व अभिलेखों में चारागाह के तौर पर दर्ज 1.583 हेक्टेयर भूमि को निजी बिल्डर को आवंटित कर दी गई थी। इसकी शिकायत के बाद जांच हुई।


*आरोपियों से मिलीभगत कर सौंप दी जमीन*


साल 2016 में यहां एसडीएम के तौर पर भूपेंद्र सिंह की तैनाती थी। भूपेंद्र ने आरोपियों से मिलीभगत कर और रेवेन्यू कोर्ट मैनुअल के खिलाफ जाकर अगस्त 2016 में कब्जे का आदेश दे दिया। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए भूपेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से डिमोट करने का आदेश दिया है। मामले में दोषी एक अन्य तत्कालीन एसडीएम, एक अपर आयुक्त, एक तहसीलदार (अब सेवानिवृत्त) एक राजस्व निरीक्षक और एक लेखपाल के खिलाफ भी कार्रवाई चल रही है।

[24/11, 8:49 am] मेहरबान खान: *विधान परिषद मेरठ खण्ड-स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ना पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष को पड़ा महंगा*

6 साल के लिए पार्टी से किए गए निष्कासित...

सहारनपुर-पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मानवीर पुंडीर को प्रदेश नेतृत्व ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।प्रदेश महामंत्री जे.पी.एस राठौर ने एक लेटर जारी करते हुए मानवीर पुंडीर के विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने को पार्टी का अनुशासन तोड़ना बताया है।उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रदेश अध्यक्ष ने इस अनुशासनहीनता को बड़ी गंभीरता से लिया है-प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देशानुसार उन्हें (मानवीर पुंडीर) को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है।बताते चलें कि मानवीर पुंडीर विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से लम्बे समय से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें मौका ना देकर एक और अन्य प्रत्याशी पर दांव लगा दिया।पार्टी प्रत्याशी के चुनाव मैदान में आने के बाद भी मानवीर पुंडीर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में कूद गए हैं जिसे पार्टी हाईकमान ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

[24/11, 9:23 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन

[24/11, 9:23 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *बीजेपी नेता जुल्फिकार की गोली मारकर हत्या, बेटे पर भी चाकू से हमला*


दिल्ली के नंद नगरी इलाके के सुन्दर नगरी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता व आरटीआई कार्यकर्ता जुल्फिकार कुरैशी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जुल्फिकार को सुबह नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे. तब बदमाशों ने मस्जिद के बाहर जुल्फिकार को गोली मारी. इसके साथ ही बदमाशों ने जुल्फिकार कुरैशी के बेटे के उपर चाकू से हमला किया.


दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता जुल्फिकार कुरैशी के बेटे को स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इसके साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

[24/11, 9:23 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *महंगा रिचार्ज होने के बाद जिओ से लेकर सभी नेटवर्क कंपनियां पूरी तरह ध्वस्त*


अंबेडकर नगर: जिले में टेलीकॉम कंपनियां द्वारा दी गई सुविधाएं पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उपभोक्ताओं को दोहरी मार एक तो महंगा रिचार्ज,आर्थिक

मंदी के इस दौर में अब आप पर एक और बोझ पड़ गया है। जी हां महंगा रिचार्ज आर्थिक संकट से गुजर रही टेलीकॉम कंपनियों के कर्ज का बोझ अब सीधा मोबाइल फोन ग्राहकों पर पड़ रहे हैं। मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को वैसे भी 1 दिसंबर से कॉल करने के साथ-साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करना महंगा हो गया है,यानी हर तरफ आम जनता इस गया अकबरपुर, शहजादपुर ,बसखारी टांडा ,किछौछा ,इब्राहिमपुर, जलालपुर, जिले में पूरी तरह नेटवर्ककंपनियों ने उपभोक्ताओं की कमर तोड़ डाली है।महंगे प्लान और रिचार्ज होने के बाद से ही पूरी तरह नेटवर्क फेल हो गया उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ता द्वारा कस्टमर केयर पर शिकायत पर शिकायत हो रही है मगर नेटवर्क में कोई सुधार नहीं चाहे जिओ, ‌एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनल सभी की हालत बद से ज्यादा बदतर हैं।

[24/11, 9:23 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *बड़ी खबर* (कृन)

*मुज़फ़्फ़रनगर में तैनात एक एसडीएम को पदावनत कर फिर से बनाया गया तहसीलदार...*

[24/11, 9:23 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: यूपी : कानपुर में तीन मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के दबे होने की आशंका

[24/11, 9:23 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *भ्रष्ट अफसर को CM योगी ने दी 'सजा' अभी कई और पर गिरेगी गाज*

[24/11, 9:23 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: पत्र सूचना शाखा 

(मुख्यमंत्री सूचना परिसर)

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0


मुख्यमंत्री के समक्ष ‘उत्तर प्रदेश नाव दुर्घटना प्रबन्धन, 

न्यूनीकरण एवं सुरक्षा नीति-2020’ का प्रस्तुतीकरण


प्रदेश में नाव दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नाविकों को 

उचित प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित किया जाए: मुख्यमंत्री


बी0डी0ओ0, लेखपाल इत्यादि को नाव का 

निरीक्षण करने का उत्तरदायित्व दिया जाए 


नाविकों का भुगतान समय से कराया जाए


नाविकों को टूलकिट के रूप में 

लाइफ जैकेट तथा पतवार उपलब्ध करायी जाए


नई नौका खरीदने तथा पुरानी नौका में इंजन लगाने 

के लिए बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाए

लखनऊ: 23 नवम्बर, 2020

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष आज यहां उनके सरकारी आवास पर ‘उत्तर प्रदेश नाव दुर्घटना प्रबन्धन, न्यूनीकरण एवं सुरक्षा नीति-2020’ का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में नाव दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नाविकों को उचित प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, बी0डी0ओ0, लेखपाल इत्यादि को नाव का निरीक्षण करने का उत्तरदायित्व दिया जाए। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नाविकों का भुगतान समय से कराया जाए। नाविकों को टूलकिट के रूप में लाइफ जैकेट तथा पतवार उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, नई नौका खरीदने तथा पुरानी नौका में इंजन लगाने के लिए बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाए। 

प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री जी को राहत आयुक्त श्री संजय गोयल ने नाव दुर्घटना प्रबन्धन हेतु वर्तमान व्यवस्थाओं, अन्य राज्यों में मौजूद व्यवस्थाओं, एन0डी0एम0ए0 बोट सेफ्टी गाइडलाइन-2017 के प्रमुख प्रावधानों, उत्तर प्रदेश नाव दुर्घटना प्रबन्धन, न्यूनीकरण एवं सुरक्षा नीति-2020 के प्रमुख प्रावधानों, नीति के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति के गठन, जिला एवं तहसील स्तरीय समिति, परिवहन विभाग, उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग, पुलिस, जल पुलिस व पी0ए0सी0, चिकित्सा विभाग, एन0डी0आर0एफ0, नगर विकास विभाग एवं पंचायतीराज विभाग, नाविक/नौका संचालकों के एसोसिएशन/संघ, नदी तटों पर होने वाले मेला/बाजार के आयोजनकर्ताओं, केन्द्रीय जल आयोग, मौसम विभाग के दायित्वों के साथ-साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों से प्राप्त किए जाने वाले सहयोग के विषय में विस्तार से जानकारी दी। 

प्रस्तुतीकरण के अवलोकन के उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने ‘उत्तर प्रदेश नाव दुर्घटना प्रबन्धन, न्यूनीकरण एवं सुरक्षा नीति-2020’ में आवश्यक बदलाव करते हुए इसे शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव सिंचाई श्री टी0 वेंकटेश, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री दीपक कुमार, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिव परिवहन श्री राजेश कुमार सिंह, परिवहन आयुक्त श्री धीरज साहू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।।

[24/11, 9:23 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: सरकार के आदेश के बाद  बिजनौर के गंगा बैराज पर छोड़े गए 30 घड़ियाल

[24/11, 9:23 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *कानपुर में बड़ा हादसा:-*



*3 मंजिला इमारत ढही दर्जनों लोग मलबे में दबे*


कानपुर के अनवरगंज में बड़ा हादसा हुआ है-


कुली बाजार स्थित एक जर्जर 3 मंजिला इमारत ढह गई-


मलबे के अंदर एक दर्जन से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है-


सूचना के बाद पुलिस प्रशासन अफसरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है-


मिल रही जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में कई दर्जन परिवार रहते हैं-

[24/11, 9:23 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *http://rajsattapost.com*


🅰️आगरा ब्रेकिंग,


पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़,


बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग,


मुठभेड़ में बदमाश हेत सिंह हुआ घायल,


थाना सैया इंस्पेक्टर प्रदीप पांडेय भी हुए घायल,


इंस्पेक्टर और बदमाश को इलाज के लिए भेजा अस्पताल,


दो बदमाश मौके से भागने में रहे सफल,


बदमाश हेत सिंह राजस्थान का है रहने वाला,


थाना सैंया क्षेत्र में पट्टी पुल के नीचे हुई मुठभेड़,

[24/11, 9:23 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में RSS के मेरठ प्रान्त प्रचारक धनीराम के बड़े भाई सुग्रीव को गोली मारी। पांच हमलावरों ने कल देर रात वारदात की। घायल का उपचार जारी।

[24/11, 9:23 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बी0सी0 सखी के रूप में चयनित सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित कर उन्हें कार्य स्थल पर तैनात किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बी0सी0 सखी की तैनाती से ग्राम पंचायत स्तर पर एक महिला को रोजगार मिलेगा। बी0सी0 सखी पंचायत भवन से कार्य संचालित करेंगी। इससे गांव के लोगों को बैंकिंग सम्बन्धी सुविधाएं प्राप्त होंगी।

ज्ञातव्य है कि आज यहां मुख्यमंत्री जी के सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि बी0सी0 सखी के रूप में 58 हजार महिलाओं का चयन हो गया है। 

मुख्यमंत्री जी ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त को ‘उ0प्र0 कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग’ की संस्तुतियों एवं निर्देशों की समीक्षा हेतु एक बैठक आहूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कामगारों/श्रमिकों के लिए विभिन्न क्षेत्रों मंे अधिकाधिक सेवायोजन और रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए राज्य सरकार ने यह आयोग गठित किया है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार कामगारों/श्रमिकों के सामाजिक व आर्थिक हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में जिस प्रकार कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने व उससे बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं, उसी प्रकार कार्य योजना के तहत कामगारों/श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की कार्यवाही व्यापक स्तर पर की जा रही है।

मुख्यमंत्री जी ने राजस्व संग्रह में वृद्धि के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को कार्ययोजना के अनुरूप कार्यवाही को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन स्तर एवं जनपद स्तर पर राजस्व प्राप्ति की गहन माॅनिटरिंग की जाए। उन्होंने जी0एस0टी0 राजस्व संग्रह की समीक्षा किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

[24/11, 9:23 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *शादी हो या धर्म-कर्म, 100 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं*


*कोविड प्रबंधन: योगी सरकार ने जारी किए नए निर्देश*


*लखनऊ, 23 नवंबर:* कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश में शादी-विवाह, धर्म-कर्म आदि सामूहिक गतिविधियों में लोगों की अधिकतम संख्या तय कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार कन्टेनमेंट जोन के बाहर समस्त सामाजिक, शैक्षिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों में एक समय में किसी भी बन्द स्थान जैसे हॉल या कमरे की निर्धारित क्षमता के 50 प्रतिशत, किंतु अधिकतम 100 व्यक्तियों तक ही मौजूद रह सकेंगे। कार्यक्रमों में फेस मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग व सैनीटाइजर एवं हैंडवॉश की व्यवस्था अनिवार्य होगी। यही नहीं, खुले स्थान जैसे मैदान आदि  पर, ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल के 40 प्रतिशत से कम क्षमता तक ही लोगों के होने की अनुमति होगी।सोमवार को इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया। 

बता दें कि, कोविड काल में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सराहना की है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोविड-प्रबंधन को अन्य राज्यों के लिए नजीर बताया है।

[24/11, 9:25 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में RSS के मेरठ प्रान्त प्रचारक धनीराम के बड़े भाई सुग्रीव को गोली मारी। पांच हमलावरों ने कल देर रात वारदात की। घायल का उपचार जारी।

[24/11, 9:29 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *UP में नया फरमान: शादी समारोह में नहीं बजेगा बैंड और DJ*



*लखनऊ :-*

      उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सेकेंड वेवे को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने शादी समारोह के लिए एक बार फिर एडवाइजरी की है। जिसके अंतर्गत शादी में 100 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है। इतना ही नहीं शादी में बैंड और डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। सरकार ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

[24/11, 9:30 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बस, कुछ थोडे ही दिनो में सिनेमा प्रोजेक्टर व टी वी भी नहीं होंगे , कारण जापानियों के 

द्वारा  बनाया नया मोबाईल आने वाले हैं। देखो। अब देखिए, नई टेक्नोलॉजी का अदभुत कमाल

[24/11, 9:34 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: कार्तिक शुक्ल पक्ष दशमी, मंगलवार, 24 नवम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।


मेष राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। निवेश के लिए समय अधिक अनुकूल है। धनप्राप्ति के योग हैं, लेकिन अनावश्यक खर्च बढऩे से स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी हो सकता है। कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक पक्ष कमजोर रहने से तनाव रह सकता है। दोस्तों के साथ प्रवास-पर्यटन का आयोजन लाभदायी होगा। पारिवारिक कार्यों के पीछे धन खर्च होगा। नए कार्यों की शुरुआत ना करें। स्वास्थ्य में गड़बड़ी रहेगी।


वृषभ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। आय के नवीन साधन प्राप्त होंगे। आर्थिक पक्ष कमजोर रहने से तनाव रह सकता है। ऑफिस के कार्यों में व्यस्त रहेंगे। सरकारी कार्य संपन्न होंगे। गृहस्थ जीवन में सामंजस्य रहेगा। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद रहेंगे। मित्र आपकी आर्थिक रूप से मदद कर सकता है। अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने में सफल होंगे। मांगिलक कार्यों में भाग ले सकते हैं। खान-पान का ध्यान रखें।


मिथुन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होना आरंभ हो जाएगा और आप धन संबंधी मामलों में राहत का अनुभव करेंगे। रुका हुआ पैसा मिल सकता है। पुराना कर्ज और बीमारी से छुटकारा मिलेगा। मित्रों से मुलाकात होगी और उनका सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा लाभप्रद रहेगी। वाणी पर संयम रखें। धार्मिक यात्रा पर जाने से बचें। दांपत्य जीवन में सुख और संतोष का अनुभव होगा। सामाजिक तथा बाह्य क्षेत्रों में प्रशंसा प्राप्त कर सकेंगे।


कर्क राशि :- आज का दिन शुभ फलदायक रहेगा। कारोबार के प्रति गंभीर रहेंगे और धनलाभ होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। कार्यक्षेत्र में सक्रियता बढ़ेगी। आय में वृद्धि हो सकती है और वरिष्ठ व्यक्ति आपको आय बढ़ाने के कुछ गुण सिखाने में सहायक हो सकते हैं। वाहनसुख मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्र में आप के कार्य की प्रशंसा होगी। आप व्यापार के कार्य में व्यस्त रहेंगे और व्यापार में लाभ मिलेगा। वाणी पर संयम और खान पर नियंत्रण रखें।


सिंह राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आर्थिक आयोजन भी कर सकेंगे। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। कार्य के व्यस्त रहेंगे। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। व्यक्तिगत जीवन ताजगी का अनुभव होगा। शारीरिक रूप से शिथिलता का अनुभव करेंगे। रोजमर्रा के काम समय पर पूर्ण होंगे। जीवनसाथी के साथ भ्रमण पर जा सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


कन्या राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार में लाभ रहेगा और आमदनी में वृद्धि होगी, लेकिन अनावश्यक खर्च बढऩे से आर्थिक समस्या आ सकती है। लक्ष्य तक पहुंचने में बाधाएं आ सकती है। संतान सुख में वृद्धि होगी। ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। परिजनों का सहयोग मिलेगा। किसी यात्रा पर जाने से बचें। पारिवारिक उलझनों से तनाव बढ़ेगा। अपनी जिम्मेदारी निर्वाह में पिछड़ सकते हैं। मादक द्रव्यों के सेवन से बचें।


तुला राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। साहित्य एवं लेखनकार्य के लिए समय अच्छा है। इच्छा विरुद्ध कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। किसी के वाणी और व्यवहार से आपको ठेस लग सकती है। मकान या भूमि से सम्बंधित दस्तावेजों से संबंधिक कोई भी काम करने से बचना होगा। यात्रा पर जाने के योग हैं। नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं। समय का सदुपयोग कर पाएंगे। जरूरी कार्य समय पर पूर्ण होंगे। अच्छे लोगों से संपर्क होगा। परिवार में खुशहाली बनी रहेगी।


वृश्चिक राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। आय में स्थिति में सुधार आएगा। आर्थिक विषयों में संभलकर निर्णय लें। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो सकती है। मनमुटाव व तनाव के प्रसंग बन सकते हैं। व्यवसाय के सिलसिले में आपकी भाग-दौड़ भी काफी अधिक बनी रहेगी। खर्चे बढ़ सकते हैं। किसी को उधार न दें, वरना वसूल करना मुश्किल हो जाएगा। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


धनु राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार सकारात्मक संभावनाओं से भरा रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियों में आर्थिक लाभ मिल सकता है। धनप्राप्ति के योग रहेंगे। नौकरी में तरक्की की संभावना रहेगी। स्वास्थ्य का ख्याल रखें। खान-पान में संयम रखना पड़ेगा। वाणी में मिठास रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है। नकारात्मक विचारों से बचें। पूरे दिन उत्साह और आनंद से भरे रहेंगे। धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं। यात्रा पर जाने से बचें।


मकर राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। अचानक धन लाभ होने की संभावना जरूर बन रही है, लेकिन व्यापार करने वालों को कड़ी मेहनत करने पर सफलता मिलेगी। सामाजिक गतिविधियों में पूरे दिन सक्रिय रहेंगे। रुके कार्यों में गतिशीलता आएगी। अधिक धन खर्च पर नियंत्रण करना होगा। सहयोगियों के साथ विवाद हो सकता है। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आएंगे। घर में सुखद महौल रहेगा।


कुम्भ राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। परिस्थितियां आपके लिए अनुकूलता बनी रहने की संभावना है। कारोबार में अच्छा लाभ होगा। नौकरी में तरक्की के योग हैं। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का पूर्ण समर्थन मिलेगा। पति-पत्नी की बीच तालमेल बना रहेगा। परिवार में शुभ कार्य हो सकता है। मौज- शौक तथा मनोरंजन के पीछे खर्च होगा। परिवार के सदस्यों के साथ भोजन का आनंद उठा सकते हैं। स्वास्थ्य का ख्याल रखें।


मीन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में मुनाफा मिल सकता है। किसी दोस्त या जीवनसाथी से शुभ समाचार मिलेगा। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। आर्थिक आयोजन पूरे होंगे। परिवार में मांगलिक कार्य होंगे। प्रवास तथा वैवाहिक योग है। वैवाहिक सुख का आनंद उठा सकेंगे। नए मकान या वाहद की खरीद का शुभ समाचार आ सकता है। नवीन योजनाएं सफल हो सकती है। यात्रा लाभकारी रहेगी। अनावश्यक धन व्यय होने की संभावना रहेगी।

[24/11, 12:11 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मेरठ में बैग में मिली लावारिस नवजात बेटी | थाना  परतापुर के कैलाश वेदी का मामला

[24/11, 12:11 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी इलाके में मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को किया अरेस्ट*



 *मध्य प्रदेश के जिला अशोकनगर में बुजुर्ग दंपति को सुबह की चाय ने मौत की नींद सुला दिया. वृद्धा की कमजोर निगाहें चाय-पत्ती को नहीं पहचान सकीं. चाय-पत्ती कम पड़ने पर वृद्धा दूसरे कमरे से चाय-पत्ती की जगह कीटनाशक उठा लाई और उबलते पानी में उसने कीटनाशक भी डाल दिया. इस चाय को पीने से बुजुर्ग दंपति की ​मौत हो गई, जबकि उनका बेटा उपचार के बाद सही हो गया.*



 *US: जो बाइडेन ने की कैबिनेट की घोषणा, एंटनी ब्लिंकेन होंगे विदेश मंत्री, जेक सुलिवन नए NSA*



 *इलाहाबाद हाई कोर्ट का लवजिहाद पर बड़ा फैसला- सबको जीवनसाथी चुनने का अधिकार, नहीं दखल दे सकती सरकार*

[24/11, 12:11 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: देहरादून


तीन ट्रेनें आज रहेगी रद्द


देहरादून से आने-जाने वाली तीन ट्रेनें रद्द


हरिद्वार ज्वालापुर के बीच रेलवे ट्रैक पर कार्य के चलते ट्रेनें की गई रद्द


देहरादून से दिल्ली जाने और दिल्ली से देहरादून आने वाली ट्रेनें हुई रद्द


रेल यात्रियों को करना पड़ेगा परेशानियों का सामना

[24/11, 12:11 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: देहरादून:- 

पीएमईजीपी के 794 प्रोजेक्ट को 65.91 करोड़ की मार्जिन मनी मंजूर, 


3 साल में योजना से 40 हजार लोगों को मिला रोजगार, 


4964 लाभार्थियों को दी गई 100 करोड़ से अधिक की मार्जिन मनी,

[24/11, 12:11 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: देहरादून:- 

24 घंटे में निर्माणधीन पुल गिरने की जांच पूरी, कार्यदायी संस्था के खिलाफ केस दर्ज, 


जांच कमेठी आज शासन को सौंपेगी जांच रिपोर्ट, 


गूलर के पास चारधाम ऑलवेदर रोड पर गिरा था निर्माणाधीन पुल,

[24/11, 12:11 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मुज़फ्फरनगर पुरकाजी


गंग नहर पटरी पर कमहेड़ा पुल के पास कार के नहर में गिरने की सूचना

[24/11, 12:11 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: हापुड:-क्राइम ब्रांच व SI राजीव बालियान की टीम ने 25 हजार ने इनामी बदमाश वसी उर्फ हीरो मेरठ निवासी को मुठभेड़ के बाद पकड़ा,लूट हत्या जैसी संगीन मामलों में वांछित चल रहा था। एसपी हापुड के अनुसार मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश के अन्य साथियों पर भी जल्द होगी बड़ी कार्यवाही।

[24/11, 12:11 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: देश: कोरोना के आज सुबह के आंकड़े


एक्टिव: 4,38,667                     

रिकवर: 86,04,955    

मौत: 1,34,218               

कुल: 91,77,841


पिछले 24 घंटे में

नए केस: 37,975

मौत: 480

रिकवर: 42,314

[24/11, 12:11 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मेरठ के सरधना में भीषण सड़क हादसा। सोमवार रात कैंटर और सेंट्रो कार की जबरदस्त भिड़ंत में महिला समेत दो की मौत। महिला का पति और उसकी 12 साल की बेटी गंभीर। कार में मुजफ्फरनगर के परिवार सवार था।

[24/11, 1:58 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: खट्टा प्रहलादपुर गांव में एडीके जैन आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर लगेगा यह शिविर केवल आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए है यदि कोई बंधु सफेद मोतियाबिंद से परेशान है तो वह निशुल्क आंख का ऑपरेशन करा सकता है मरीज से कोई भी धनराशि नहीं ली जाएगी

निवेदक राकेश जैन

[24/11, 1:58 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ (Action Against Corruption) सरकार का एक्शन जारी है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मेरठ (Meerut) की सरधना तहसील में तैनात रहे उपजिलाधिकारी कुमार भूपेंद्र सिंह (SDM Bhupendra Singh) के डिमोशन (Demotion) का फरमान सुना दिया है. सीएम ने भूपेंद्र सिंह  को उपजिलाधिकारी के पद से तहसीलदार (Tehsildar) के पद पर डिमोट करने का आदेश दिया है. कुमार भूपेन्द्र वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिले में तैनात हैं.

[24/11, 1:58 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि दुर्घटना (Accident) के बाद कार खरीदने वालो से दावे की रकम वसूली नहीं जा सकती. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने रिलीज से पहले ट्रायल कोर्ट का 5 लाख जमा कराने का आदेश रद्द कर दिया है. साथ ही हाईकोर्ट ने इस केस में 3 हफ्ते में सीजेएम को निर्णय लेने का निर्देश दिया है.

[24/11, 1:58 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बीजिंग. चीन (China) ने चांद की सतह से नमूने एकत्र करने के लिए मंगलवार को अपना पहला मानवरहित यान सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया. यह यान लौटकर धरती पर आएगा. CGTN की खबर के अनुसार चीन ने दक्षिणी प्रांत हैनान स्थित वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल से यान 'चांग ए-5' (Chang'e-5) को चांद पर भेजने के लिए सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया. यह चीनी अंतरिक्ष यान करीब 4 दशक के बाद पहली बार चंद्रमा की सतह पर उतरेगा और वहां से नमूने लेकर वापस पृथ्‍वी पर आएगा. इस अंतरिक्ष यान को लेकर चीन का बेहद शक्तिशाली अंतरिक्ष यान लांग मार्च-5 रॉकेट हेनान प्रांत से भारतीय समयानुसार मंगलवार को अल सुबह रवाना हुआ.

चीन अगर चंद्रमा की सतह से मिट्टी के नमूने लाने में सफल हो जाता है तो यह उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगा. चीनी अंतरिक्ष यान चंद्रमा की कक्षा में पहुंचने पर अपना एक लैंडर वहां पर उतारेगा. लैंडर चांद की जमीन में खुदाई कर मिट्टी और चट्टान निकालेगा. फिर से इस नमूने का लेकर असेंडर के पास जाएगा. असेंडर नमूने लेकर चंद्रमा की सतह से उड़ेगा और अंतरिक्ष में चक्‍कर काट रहे अपने मेन यान से जुड़ जाएगा. चीन का मुख्‍य अंतरिक्ष यान चंद्रमा की सतह के नमूने को एक कैप्‍सूल में रखेगा और उसे फिर पृथ्‍वी के लिए रवाना कर देगा. इस पूरे मिशन में कम से कम 23 दिन लग सकता है. करीब 4 दशक बाद ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई देश चंद्रमा के सतह की खुदाई करके वहां से चट्टान और म‍िट्टी पृथ्‍वी पर लाने जा रहा है. इस पूरे मिशन को चीन का सबसे महत्‍वाकांक्षी मिशन कहा जा रहा है.

[24/11, 1:58 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीन (Vaccine) को लेकर भी राहत भरी खबर है. ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक उत्तर प्रदेश में आयी वैक्सीन की पहली लॉट राजधानी लखनऊ (Lucknow) के सभी अस्पतालों में आ जायेगी. फिलहाल सरकारी अस्पतालों को अपनी कोल्ड चेन मेंटेन रखने के लिए कहा गया है. 10 दिसंबर तक करोना की वैक्सीन अस्पतालों के कोल्ड चेन तक पहुंच जाएंगे. पहले चरण में कोरोना के मुख्य वारियर यानी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी. अस्पतालों को यह भी कहा गया है कि वह अपने यहां से सभी स्वास्थ्य कर्मियों के नाम पते और डिटेल भेज दें.

[24/11, 4:02 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. देश के दूसरे राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ योगी सरकार (Yogi Government) कड़ा कानून लाने जा रही है. यूपी में अब लव जिहाद के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने वाले और महिलाओं के साथ अत्याचार करने वालों की खैर नहीं है. माना जा रहा है कि योगी सरकार आज (मंगलवार) को अपनी कैबिनेट बैठक में लव जिहाद के खिलाफ कानून पर अंतिम मुहर लगाने जा रही है.

जानकारी के अनुसार जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसमें इस कानून के बनने के बाद इसके अंतर्गत अपराध करने वालों को 5 से 10 साल की सजा का प्रावधान है. साथ ही शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन भी नहीं किया जा सकेगा. यही नहीं शादी कराने वाले मौलाना या पंडित को उस धर्म का पूरा ज्ञान होना चाहिए. कानून के मुताबिक धर्म परिवर्तन के नाम पर अब किसी भी महिला या युवती के साथ उत्पीड़न नहीं हो सकेगा. और ऐसा करने वाले सीधे सलाखों के पीछे होंगे.

[24/11, 7:34 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: सब इंस्पेक्टर से प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने बडौत इंस्पेक्टर अजय शर्मा और एलआईयू के जावेद का किया गया सम्मान

[24/11, 7:34 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: #⃣#Lucknow 


➡यूपी की आज की सबसे बड़ी खबर


➡लव जिहाद अध्यादेश कैबिनेट में पास


➡शादी से पहले 2 माह की नोटिस देनी होगी


➡डीएम की अनुमति शादी के लिए जरूरी


➡नाम छिपाकर शादी करने पर 10 साल की सजा


➡एक धर्म से दूसरे धर्म में शादी पर नया कानून

[24/11, 7:34 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: Breaking News Baghpat 

डीएम बागपत शकुंतला गौतम ने अधिकारियों के ओफिस पर मारा छापा...15 कर्मचारी ऑफिस से मिले नदारद... समय से ऑफिस न पहुचने पर 15 अधिकारियों का वेतन रोका..सीएम के निर्देश के बाद डीएम ने लिया अधिकारियों की ऑफिस टाइमिंग का जायजा...डीएम ने कृषि उपनिदेशक,पीडब्लूडी,पशु चिक्तिशा विभाग और ब्लॉक में किया निरक्षण...

[24/11, 7:34 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: चाइना के 43 ऐप और भारत में बैन किये गये, पिछले दो महीने में भारत सरकार ने 188 से ज़्यादा चायनीज़ ऐप बैन किये हैं...

[24/11, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्ली. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कृषि कानूनों (Agriculture Laws) का विरोध कर रहे पंजाब (Punjab) के किसानों को तीन दिसंबर को दूसरे दौर की बातचीत के लिए बुलाया है. केंद्र और किसानों के बीच इससे पहले 13 नवंबर को पहले दौर की बातचीत हुई थी. पंजाब की किसान यूनियनों (Farmer Unions) द्वारा नए कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है. केंद्र ने अब यूनियनों को मंत्रिस्तरीय बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.

[24/11, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ: मजहब की आड़ में लव जिहाद का गंदा खेल खेलने वाले सावधान हो जाए. क्योंकि जल्द ही उनकी सारी करतूतों का हिसाब करने वाला कानून यूपी की योगी कैबिनेट में पास हो गया है. सीएम आवास पर हुई बैठक में लव जिहाद पर कानून पास कर दिया गया है. लव जिहाद और गैरकानूनी धर्म परिवर्तन रोकने के लिए यूपी सरकार अध्यादेश लाई. राज्यपाल की मंज़ूरी के बाद ये क़ानून लागू हो जाएगा.

- 10 साल की सजा का प्रावधान

- 15 हज़ार से 25 हज़ार का जुर्माना

[24/11, 7:40 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्ली: भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 43 चीनी मोबाइल ऐप्स पर पाबंदी लगा दी है. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए (Section 69A of the Information Technology Act) के तहत सरकार ने 43 चीनी मोबाइल ऐप्स (43 Chinese Mobile Apps) पर बैन लगा दिया है. ये ऐप्स ऐसी गतिविधियों में संलग्न पाए गए थे जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं. गृह मंत्रालय और साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर से प्राप्त व्यापक रिपोर्टों के आधार पर सरकार ने ये फैसला लिया है. 

प्रतिबंधित ऐप्स में चीन की दिग्गज IT कंपनी अलीबाबा ग्रुप के प्रमुख ऐप्स अली सप्लायर मोबाइल ऐप (AliSuppliers Mobile App), अलीबाबा वर्कबेंच (Alibaba Workbench), अलीएक्सप्रेस (AliExpress) और अलीपे कैशियर (Alipay Cashier) शामिल हैं.

[24/11, 7:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत मकान नाम न करने को लेकर सगे नातियों द्वारा गोली मारकर अपने दादा राजपाल उम्र करीब 80 वर्ष की हत्या करने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा दी गयी बाइट ।* 👇👇

[24/11, 7:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *फ़िरोज़ाबाद*


रिटायर्ड फ्रोफेसर की गोली मारकर हत्या,


मकान को नाती के नाम न करने को लेकर गुस्साए  नाती (पोते) ने 80 वर्षिय बाबा की गोली मारकर की हत्या,


हत्या कर नाती हुआ मौके से फरार,


सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,


थाना शिकोहाबाद के फ्रोफेसर कॉलोनी का मामला।

[24/11, 7:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बुढ़ाना के एसडीएम कुमार भूपेंद्र का हुआ डिमोशन, एसडीएम से बनाये गये तहसीलदार


बुढ़ाना। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने बुढ़ाना के एसडीएम कुमार भूपेंद्र का डिमोशन कर दिया है। उन्हें एसडीएम के पद से हटाकर तहसीलदार के पद पर अवनति करने का आदेश दिया गया है। बताया जाता है कि बुढ़ाना के एसडीएम कुमार भूपेंद्र पर अवैध रूप से मेरठ जनपद की तहसील सरधना में लगभग विगत वर्ष पहले रहते हुए भूमि आवंटित करने का आरोप है। उन्होंने 1.5830 हेक्टेयर भूमि वर्ष 2013 में निजी बिल्डर को अवैध रूप से आवंटित कर दिया गया। जब इस मामले की उच्चस्तरीय शिकायत हुई तो उसके बाद जांच शुरू हुई। तब जांच में उन्हें दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ अब इस तरह का कदम उठाया गया है कि उनको उच्च पद से हटाकर उससे छोटे पद पर आसीन कर दिया गया है। अब तहसीलदार के रूप में कुमार भूपेंद्र की नियुक्ति किस तहसील में होगी ये समाचार लिखे जाने तक पता नहीं लग पाया था। उल्लेखनीय है कि कुमार भूपेंद्र बुढ़ाना में एसडीएम के रूप में दो बार तैनात हो चुके हैं। इस डिमोशन से कुछ अन्य भ्रष्ट अधिकारियों को भी अपनी जांच होने का खतरा नजर आने लगा है।

[24/11, 7:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: शादी की दावत से पहले ही कैंसल हो रहे खोया और पनीर के ऑर्डर. 50 आदमियों की दावत में बड़ा ऑर्डर नहीं होता, आस-पड़ोस से क्लाइंट कर लेते हैं इंतजाम. दिल्ली से अधिक पड़ोस के शहरों में काम.

[24/11, 7:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ  ब्रेकिंग़...


इस वक्त की सबसे बड़ी खबर...


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज सम्पन्न कैबिनेट बैठक में 21 प्रस्तावों को मिली मंजूरी....


जिसमे मुख्य है लव जिहाद अध्यादेश...



लव जिहाद अध्यादेश  को कैबिनेट की मिली मंजूरी...


शादी से पहले 2 माह की नोटिस देनी होगी...


डीएम की अनुमति शादी के लिए जरूरी...


नाम छिपाकर शादी करने पर 10 साल की सजा....


एक धर्म से दूसरे धर्म में शादी पर नया कानून!!

[24/11, 7:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत मकान नाम न करने को लेकर सगे नातियों द्वारा गोली मारकर अपने दादा राजपाल उम्र करीब 80 वर्ष की हत्या करने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा दी गयी बाइट ।* 👇👇

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image