समाजसेवी मेधा पाटकर को आगरा पुलिस ने क्यों रोका देखें पूरी खबर मेहरबान खान के साथ


 आगरा से बड़ी खबर


प्रख्यात समाजसेविका मेधा पाटकर को आगरा में घुसने से रोका गया


आगरा के सैंया बॉर्डर पर ही पुलिस ने रोका


नए कृषि विधेयक के विरोध में तमाम किसान सँगठनों ने दिल्ली में 26 और 27 नवंबर को मार्च निकालने का किया था ऐलान


मेधा पाटकर अपने सैकड़ों की तादाद में साथियों के साथ बॉर्डर पहुंची


किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मेधा पाटकर दिल्ली जाने की ज़िद पर अड़ी, पुलिस ने रोका


दिल्ली सरकार ने भी कोविड के चलते यूपी सरकार से की गुजारिश कि इन्हें वहीं रोका जाए


पुलिस औऱ मेधा पाटकर और उनके समर्थकों में बातचीत जारी


नर्मदा बचाओ आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभा चुकी हैं मेधा पाटकर