देश प्रदेश की अभी तक सभी खास खबरें देख एक नजर में आंखों देखे पर देवेंद्र चौहान

[17/11, 3:43 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: दिनांक 17 नवंबर 🔸 *विशेषज्ञों की सलाह मानकर कोविड-19 को नियंत्रित कर लेंगे : कमला हैरिस* 🔹 *सत्या नडेला सहित नौ कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन* 🔸 *22 साल बाद: अमेरिका ने इजरायल की मदद से ईरान में घुसकर अलकायदा सरगना को किया ढेर* 🔹 *फ्रांस के रेडियो स्टेशन ने चला दी महारानी एलिजाबेथ समेत कई हस्तियों की मौत की खबर, मांगी माफी* 🔸 *गिलगित-बाल्टिस्तान : विवादित चुनाव में धांधली के आरोप लगे* 🔹 *मिस्र: 2500 साल पुराने 100 ताबूत मिले, इनमें से कई अभी भी सुरक्षित* 🔸 *चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश: इंग्लैंड में एक माह पहले ही क्रिसमस सेलिब्रेशन; अमेरिका में शील्ड और मास्क लगाकर बैठ रहे सांता* 🔹 *30 साल पुराना युद्ध खत्म: अजरबैजान ने 3-T यानी टेक्नोलॉजी, टैक्टिक्स और तुर्की के दम पर आर्मेनिया से युद्ध जीता; 43 दिन तक चली लड़ाई खत्म* 🔸 *बिहारः नवगठित कैबिनेट की बैठक आज, 23 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र* 🔹 *मालाबार युद्धाभ्यास का दूसरा चरण आज से, अमेरिकी नौसेना का निमित्ज पोत भी होगा शामिल* 🔸 *कोरोना का असर : संसद के शीतकालीन और बजट सत्र को मिलाया जा सकता है* 🔹 *पूर्वांचल के लिए आज चलेंगी कई विशेष ट्रेनें, छठ पर उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रख रेलवे ने लिया फैसला* 🔸 *कोरोना का कहर: दिल्ली में पिछले 15 दिन में एक हजार से ज्यादा निषिद्ध क्षेत्र बने* 🔹 *सेना में पोस्टिंग मामले में दखल से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- 'किसी न किसी को अंडमान, लद्दाख तो जाना पडे़गा'* 🔸 *पंजाब में किसान आंदोलन: रेलवे ने रद्द कीं 3090 मालगाड़ियां, 1670 करोड़ का नुकसान* 🔹 *एके एंटनी और अहमद पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता होंगे कांग्रेस विशेष समिति की बैठक में शामिल* [17/11, 3:45 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखीमपुर खीरी धान न बिकने पर पत्रकार ने किया सुसाइड मोहम्मदी कोतवाली के शंकपुर चौराहे का मामला पत्रकार डीके शुक्ला ने की आत्महत्या फेसबुक पर पिछले कई दिनों से लिख रहे थे दर्द विधायक और सांसद पर भी फेसबुक पर लिखे थे कमेंट धान न बिक पाने की वजह से आहत थे [17/11, 3:45 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *बड़ी खबर* *दिल्ली में फिर लग सकता है लॉकडाउन* *कोरोना प्रभावित इलाकों में लौट सकता है लॉकडाउन, केजरीवाल का केंद्र को प्रस्ताव : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि हमने शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की इजाजत को वापस ले लिया है अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई* [17/11, 3:45 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: एसडीएम मोहम्मदी का बयान कि धान बेचने से नहीं जुडा़ है मामला। [17/11, 3:45 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ - पुलिस मुख्यालय ने जारी की प्रमोशन की लिस्ट,यूपी पुलिस के 336 उपनिरीक्षकों का प्रमोशन ,336 उपनिरीक्षक प्रमोट होकर निरीक्षक बने, निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति, डीजीपी मुख्यालय से प्रमोशन के आदेश जारी। [17/11, 3:45 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *ग्रेटर नोएडा चौकीदार को बंधक बनाकर ईट भट्टे से दो टैक्टर लूटे -* ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नईबस्ती गांव में ईट के भट्टे पर दो टैक्टरों की लूट कर ली। लूट का विरोध कर रहे है, चौकीदार से बदमाशों ने मारपीट की। बदमाशों ने शोर मचाने पर चौकीदार को चारपाई से बांधकर फरार हो गए। घायल अवस्था में चौकीदार को पुलिस ने मामले में की एफआईआर दर्ज कर दी है। नई बस्ती गांव में आर आर ब्रिक के नाम से ईट का भट्टा है। भट्टा पर देवेंद्र सिंह चौकीदारदारी करता है। रविवार रात को भट्टा से बदमाशों ने दो टैक्टर चोरी कर लिए। बदमाशों ने जब पहले टैक्टर को स्टार्ट किया तो चौकीदार देवेंद्र की नींद खुल गई। चौकीदार ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बदमाशों ने चौकीदार को चारपाई से बांध दिया और दो टैक्टरों को लेकर फरार हो गए। [17/11, 3:45 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *दुखद खबर -* मथुरा --सड़क हादसे में दारोगा रोबिन तेवतिया की मौत, आगरा के फतेहाबाद में तैनात थे रोबिन, एक अन्य दारोगा जीतेंद्र भी घायल, बुलंदशहर के रहने वाले दारोगा की मौत, नोएडा आते समय पलटी थी कार, नोहझील थाने के माइलस्टोन 66 पर हादसा। [17/11, 3:45 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *ग्रेटर नोएडा में रह रहे एक मैनेजर ने फाँसी पर लटककर की आत्महत्या, पत्नी ने बताई वजह -* ग्रेटर नोएडा दादरी के थाना प्रभारी ने बताया कि, सोमवार को उन्हें सूचना मिली कि दादरी में स्थित सुपरटेक सीजार सोसायटी में रहने वाले 42 साल के दीपेश अपने कमरे में पंखे से फांसी पर लटककर झूल गए हैं। सूचना मिलने पर दादरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, तब तक दीपेश का दोस्त सुधीर उसे कैलाश अस्पताल ले जा चुका था। उन्होंने बताया कि अस्पताल ने दीपेश को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दीपेश शराब पीने का आदी था। पुलिस का मानना है कि अभी सब स्पष्ट नहीं हो सकता है कि दीपेश ने शराब के कारण ही आत्महत्या की है या किसी और कारण से भी दीपेश आत्महत्या कर सकता है। पुलिस काफी गंभीरता से मामले की जांच में लग गई है। दीपेश की पत्नी मौसमी का कहना है कि, उसका पति शराब पीने का आदी था। इसलिए उसने तनाव में आकर फांसी लगाई है। इस मामले में पत्नी ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है। [17/11, 3:45 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *दिल्ली पुलिस के एक और हवलदार की कोरोना से मौत, बागपत निवासी दो भाई थे दिल्ली पुलिस में, एक साल में ही दोनों बने काल के शिकार, तीसरा भाई नोएडा में तैनात -* नई दिल्‍ली ,शाहदरा जिले के सीमापुरी थाने में तैनात एक हवलदार की कोरोना से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त मनोज धामा (43) के रूप में हुई है। पिछले पंद्रह दिनों से मनोज कोरोना संक्रमित थे, उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया। मनोज की मौत के बाद दिल्ली पुलिस के अब तक 24 जवानों की मौत हो चुकी है और 6000 से अधिक जवान संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। मनोज की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। उसका भाई संजय धामा भी दिल्ली पुलिस में हवलदार था। इसी साल जून माह में बीमारी के बाद उसकी भी मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से गांव बिनौली, बागपत, उत्तर प्रदेश का रहने वाला मनोज अपने परिवार के साथ ईस्ट ऑफ लोनी रोड के एमआईजी फ्लैट में रहता था। इसके परिवार में पिता शिव चरण, मां भंवर कली, पत्नी सरगम और पांच साल की बेटी शेरॉन है। मनोज का एक और भाई कपिल धामा यूपी पुलिस में हवलदार है, फिलहाल उसकी तैनाती नोएडा में है। मनोज का दूसरा भाई संजय नंद नगरी थाने में तैनात था। परिजनों ने बताया कि एक नवंबर को ड्यूटी के दौरान मनोज की तबीयत खराब हुई। उसने निजी लैब से टेस्ट करवाया तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। मनोज को उत्तरी दिल्ली के तीरथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे फोर्टिस अस्पताल भेज दिया गया। रविवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एक ही वर्ष में दो बेटों की मौत के बाद से मनोज के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एक रिश्तेदार ने बताया कि मनोज के माता-पिता गांव में रहते हैं और खेती करते हैं। बहुत मेहतन के बाद उन्होंने बेटों को पढ़ाया था। इसके बाद दो दिल्ली पुलिस और एक यूपी पुलिस में हवलदार लगा था लेकिन एक ही साल में दिल्ली पुलिस में तैनात दोनों बेटे संजय और मनोज की मौत हो गई। सोमवार को मनोज का कोविड प्रोटोकोल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया। मनोज की बेटी को तो पता भी नहीं हैं कि उसके पिता अब कभी वापस नहीं लौटेंगे। [17/11, 3:45 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्ली. यूपी के बीएड कॉलेजों में ए​डमिशन के लिए 19 नवंबर से शुरू होने वाली है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के कारण स्टूडेंट्स को सेंटर पर नहीं जाना होगा बल्कि सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी. शैक्षणिक सत्र 2020-2021 की शुरूआत 10 दिसंबर से होगी. अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दौरान ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की मार्कशीट की भी जरूरत होगी. [17/11, 3:45 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. मंदिरों (temples) में अर्पण के बाद फेंके या नदियों में प्रवाहित कर दिए जाने वाले फूल अब रोजगार (Employment) का जरिया बन गए हैं. महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केन्द्र और सीमैप ने इन फूलों को महिलाओं की आय का माध्यम बना दिया है. सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakhpur) में सीआईएसआर-सीमैप (केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान) लखनऊ के तकनीकी सहयोग से महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा गोरखनाथ मन्दिर में चढ़ाए गए फूलों से निर्मित ‘श्री गोरखनाथ आशीर्वाद’ अगरबत्ती का लोकार्पण किया. [17/11, 3:45 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. लखनऊ के बंथरा में जहरीली शराब कांड (Poisonous Liquor Case) में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. रेलकर्मी अजय यादव की मौत (Death) हो गई है, वहीं 7 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें सरकारी ठेके की शराब पीने से ये हादसा हुआ. मामले में शराब ठेकेदार और सेल्समैन पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर चुकी है. सेल्समैन और एक राशन कोटेदार को पुलिस ने जेल भेजा है.


Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image