मुजफ्फरनगर बायपासपर गणपति ढाबा गुंडों का ढाबा मुसाफिरों से करते हैं मारपीट पुलिस भी नहीं करती रिपोर्ट दर्ज मेहरबान खान

शर्मनाक:गुंडागर्दी #मुज़फ़्फ़रनगर आ रहे है तो यहां के #गणपति_ढाबे (बाईपास पर बागोवाली के सामने स्थित) पर मत रुकना क्योंकि कोई बात हो गई तो #जमकर_पिटाई की संभावना और #पुलिस में रिपोर्ट भी नही होगी। कल मुजफ्फरनगर बाईपास पर बागोवाली के सामने स्थित #गणपति_ढाबे पर एक #परिवार के साथ जमकर मारपीट की गई, उन्हें #लहूलुहान कर दिया गया और #शर्मनाक बात यह रही कि #बुजुर्ग और #गर्भवती_महिला को भी जमकर पीटा गया। इससे भी बड़ी शर्मनाक बात यह है कि उस ढाबे मालिक के खिलाफ #एफआईआर दर्ज नहीं हो पा रही क्योंकि #जनप्रतिनिधियों की शिफारिश #ढाबा_मालिक के साथ हैं... जनप्रतिनिधियों की सिफारिश ना होती तो अब तक मुजफ्फरनगर पुलिस होटल ढाबे के अंदर की गई गुंडागर्दी पर आरोपियों को हवालात में बैठ चुकी होती। होटल ढाबे में सीसीटीवी भी लगे होंगे परंतु कोई जांच नहीं की गई इस दौरान सीसीटीवी फुटेज होटल स्वामी ने डिलीट भी करा दी होगी। इसलिए ढाबों पर भोजन करने के लिए आप जाएंगे अपनी गाढ़ी खून पसीने की कमाई लगाकर वहां भोजन करेंगे और भोजन में कोई कमी बता दी तो फिर दो दो कौड़ी के लोग आप और आपके बीवी बच्चों पर लाठी लात घूंसे मुक्के धारदार हथियार चलायेंगे। ★■◆● हिंदू समाज इसलिए विभाजित रहता है, क्योंकि यहां निष्पक्षता नही है। जन प्रतिनिधि पीड़ित परिवार की इसलिए सहायता का मन नहीं बना रहे हैं क्योंकि वह पंजाबी परिवार से है और जनपद मुजफ्फरनगर में पंजाबी वोट नाममात्र को है। जो किसी की जीत हार में अहम किरदार नहीं निभाते ★■◆● #नारी_मिशन_शक्ति (विबा)