RBI का बड़ा ऐलान -
आज रात साढ़े बारह बजे से चौबीसों घंटे मिलेगी RTGS सुविधा, यह सेवा १४ दिसंबर की रात साढ़े बारह बजे से ग्राहकों के लिए हर वक़्त उपलब्ध रहेगी मतलब ये कि आप कभी भी और किसी भी वक़्त RTGS के ज़रिए अपने बैंक से पैसे ट्रान्स्फ़र कर सकेंगे,इसके बाद भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा जहाँ यह सुविधा दिन रात काम करती है।