देश प्रदेश की सभी खबरें आंखों देखे पर एक नजर में देवेंद्र चौहान


[22/12, 10:59 am] मेहरबान खान: गाजियाबाद यूपी गेट पर एनएच 9 की सभी लेन को किसानों ने ट्रैफिक के आवाजाही के लिए किया बंद, यूपी के रामपुर और पीलीभीत में ट्रेक्टर रोकने को लेकर कर रहे है विरोध।

[22/12, 4:16 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: उत्तर प्रदेश के समस्त थानों के सीयूजी नंबर व ईमेल आईडी

[22/12, 4:16 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: इन 9 नगर पालिका का सीमा विस्तार

चित्रकूट, कन्नौज, भदोही, जायस (अमेठी), पुखरायां (कानपुर देहात), बहराइच, नवाबगंज,

गौराबरहज (देवरिया), मारहरा (एटा)


इन 12 नगर पंचायतों का सीमा विस्तार

गोला बाजार (गोरखपुर), बबेरू (बांदा), नरौनी (बांदा), तिंदवारी (बांदा), कुलपहाड़ (महोबा), हरगांव (सीतापुर), ओबरा (सोनभद्र) चोपन (सोनभद्र), हर्रैया (बस्ती), परशदेपुर (रायबरेली), रामपुरा (जालौन), औरास (उन्नाव)


इन 28 नई नगर पंचायतों का गठन

कंचैसी (कानपुर देहात), असोथर (फतेहपुर), रामसनेही घाट (बाराबंकी), ढकवां (प्रतापगढ़), चरवा (कौशाम्बी), रामगंज (प्रतापगढ़), मह्मूदपूरमाफी (मुरादाबाद), सूजाबाद (वाराणसी), सैदनगली (अमरोहा), जवां सिकंदरपुर (अलीगढ़), गभाना (अलीगढ़), टप्पल (अलीगढ़), मऊ (चित्रकूट), बरौली (अलीगढ़), राजे सुल्तानपुर (अम्बेडकर नगर), जहांगीरगंज (अम्बेडकर नगर), कैसरगंज (बहराइच), रटौल (बागपत), रतसड़ कलां (बलिया), कप्तानगंज (बस्ती), मुंडेरवा (बस्ती) , गणेशपुर (बस्ती), नगरबजार (बस्ती), कलान (शाहजहांपुर), खिरौनी (अयोध्या), अचलगंज (उन्नाव), कुमारगंज (अयोध्या) व चैक (महाराजगंज)

[22/12, 4:16 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *दिनांक-21- दिसम्बर -2020 -सोमवार*


                        


दोपहर देश राज्यों से बड़ी खखबर



  किसान आज करेंगे 24 घंटे की भूख हड़ताल, अमित शाह बोले- एक-दो दिनों में तोमर कर सकते हैं मुलाकात

 लगातार हार का हो रहा है असर? कांग्रेस में जल्द हो सकते हैं बदलाव, कई राज्यों में बनाए जा सकते हैं नए पार्टी अध्यक्ष

* अटल बिहारी के जन्मदिन को बेहद खास तरीके से मनाएगी भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित

ममता दीदी आपको हराने के लिए किसी को दिल्ली से आने की जरूरत नहीं, आने वाला सीएम बंगाल की मिट्टी का होगा’, बंगाल दौरे के अंतिम दिन बोले शाह

** किसान आज करेंगे 24 घंटे की भूख हड़ताल, अमित शाह बोले- एक-दो दिनों में तोमर कर सकते हैं मुलाकात

** अन्ना हजारे ने कहा कि वह दिल्ली के जंतर-मंतर या राम लीला मैदान में आंदोलन करेंगे। उन्होंने इसके लिए दिल्ली सरकार को अर्जी भेजी है। अन्ना हजारे पहले ही केंद्र सरकार को चेता चुके हैं कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गईं तो वह अनशन करेंगे

** हमारी पहली प्राथमिकता टीकों की सुरक्षा और प्रभावशीलता रही है। हम उस पर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है, शायद जनवरी के किसी भी सप्ताह में, हम भारत के लोगों को पहला COVID वैक्सीन शॉट देने की स्थिति में हो सकते हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

** दिल्लीः चार माह बाद कोरोना संक्रमण के 1100 से कम मामले आए सामने, 26 की मौत

*9* महाराष्ट्र में कोरोना के 3811 के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 98 कोरोना मरीजों की मौत हुई हैं, राज्य में अब तक 48746 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

 राजस्थानः नगर निकायों के अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, भाजपा दूसरे स्थान पर, 50 नतीजों में से 36 पर कांग्रेस और 12 पर भाजपा की जीत; 2 निर्दलीय के खाते में

** हथियारों के लिए विदेशी मुल्कों का मोहताज नहीं रहेगा भारत, रक्षा खरीद में आत्मनिर्भर बनने की कवायद

** ब्रिटेन: PM बोरिस जॉनसन ने बताया, तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, यूरोपीय देशों ने रोक दीं उड़ानें

** चीन में बिजली की भारी कमी : कई राज्यों में कटौती, काम के घंटे कम करने और हीटिंग सिस्टम बंद करने के निर्देश

*================================*

[22/12, 4:17 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बागपत किसान धरना अपडेट :: खाप चौधरियों ने किया दिल्ली - यमुनोत्री हाइवे से धरना समाप्त --- खाप चौधरियों का बयान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के लिए राशन लेकर दिल्ली आंदोलन में ही होंगे शामिल --- 23 दिसम्बर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर दिल्ली में करेंगे हवन यज्ञ --- कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए कर रहे हैं इधर उधर की बात हमारा दिल्ली में रहेगा धरना जारी  --- पिछले तीन दिनों से दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर बैठे खाप मुखियाओं के धरने से उठते ही आरएलडी कार्यकर्ताओं ने डाला डेरा

[22/12, 4:18 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मेरे चाचा

श्री गजेन्द्र पाल सिंह उर्फ डब्बू

नही रहे

[22/12, 4:21 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: आगरा. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेससवे (Agra-Lucknow Expressway) पर मंगलवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में पांच लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक खंदौली इलाके में दिल्ली की तरफ जा रही लखनऊ नंबर की कार ट्रक से टकरा गई. इसके बाद कार धू-धू कर जलने लगी. इस हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई.


अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक कार दिल्ली की तरफ से आ रही थी. कार का नंबर UP32 KW 6788 hai. मौके पर पहुंची पुलिस कार के नंबर से मृतकों के शिनाख्त में जुटी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कार लखनऊ के किसी राजकुमार के नाम रजिस्टर्ड है. सभी मृतक उन्नाव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

[22/12, 4:21 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्ली. दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में 14 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला निवासी शिवम (20), हरिशंकर (30) और महाराष्ट्र के रहने वाले मंगेश (18) के रूप में हुई है.

[22/12, 4:21 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्ली. दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 82 अंक पाने वाली एक छात्रा को यूपी बोर्ड ने अनुपस्थित दिखा दिया. इसके लिए कोर्ट ने यूपी बोर्ड के सचिव के ऊपर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और छात्रा को नई मार्कशीट ईश्यू करने का आदेश भी दिया. दरअसल, जब छात्रा को पता चला कि उसे एक विषय में अनुपस्थित दिखाया गया है तो उसने कोर्ट में गुहार लगाई. इस पर हाईकोर्ट ने कॉपी की जांच करवाई तो पता चला कि उसे 82 अंक मिले हैं. बोर्ड की इस लापरवाही और छात्रा को मानसिक रूप से परेशान करने पर हाईकोर्ट ने यूपी बोर्ड के सचिव पर दस हजार रुपये हर्जाना लगा दिया है. यह धनराशि छात्रा के पिता के बैंक एकाउंट में भेजी जाएगी.

[22/12, 4:21 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. राजधानी लखनऊ (Lucknow) के मड़ियांव थाना क्षेत्र के सेमरागौड़ी गांव में एक 70 साल के बुजुर्ग और उसकी 60 साल की लिव इन पार्टनर की उसके पहले पत्नी के बेटों और पोतों ने गाला दबाकर हत्या (Murder) कर दी. मृतक रामदयाल और उसकी लिव इन पार्टनर शांति देवी का पहले पत्नी के बेटों से सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने डबल मर्डर के आरोप में मृतक रामदयाल की पहली पत्नी के तीन बेटों और दो पोतों को गिरफ्तार किया है.

[22/12, 4:21 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्ली. करीब दो साल पहले फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को धमकी देने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) एक बार से सुर्खियों में है. बिश्नोई ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक अजीबो-गरीब अर्जी लगाई है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि कोर्ट में पेशी के दौरान उन्हें हाथ-पैर बांध कर लाया जाया. दरअसल बिश्नोई को विकास दुबे जैसा एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) का डर सता रहा है. पिछले दिनों फिरौती के एक केस में पुलिस बिश्नोई को सिरसा के कोर्ट में पेश करना चाहती थी. लेकिन उसने पहले ही हाईकोर्ट में अर्जी लगा दी.

[22/12, 4:21 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: कन्‍नौज. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्‍नौज जिले (Kannauj District) की पुलिस ने गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन (Conversion) प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने दूसरे समुदाय की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश की थी. जिले के गुरसहायगंज थाना (Gursahaiganj police station) क्षेत्र में मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया और  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image