[14/12, 7:09 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोतहिस्ट्रीशीटर पप्पू यादव का दो मंजिला आलीशान घर दो दिन के अंदर जमींदोज कर दिया जाएगा*
अंबेडकरनगर। हिस्ट्रीशीटर पप्पू यादव का दो मंजिला आलीशान घर दो दिन के अंदर जमींदोज कर दिया जाएगा। गैंगस्टर एक्ट के तहत अलीगंज और हंसवर पुलिस संयुक्त रूप से यह कार्रवाई करेगी। पप्पू पर एनटीपीसी से जुड़े ठेकों के नाम पर दबंगई और अपहरण आदि के कई मामले दर्ज हैं।बदमाशों के विरुद्ध अंबेडकरनगर जनपद पुलिस प्रशासन एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई कर रहा है। लगभग तीन माह से पुलिस प्रशासन ने माफिया तथा उनके गुर्गों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर प्रभावी मुहिम चला रखी है। इसमें न सिर्फ वर्षों पुराने मामले दर्ज किए जा रहे हैं वरन अवैध ढंग से अर्जित की गई रकम से तैयार संपत्ति को जब्त करने का भी सिलसिला शुरू हुआ है।
अवैध रकम से बनाए गए मकान को ढहाने के साथ ही उसे जब्त भी किया जा रहा है। जिले में अब तक 8 करोड़ से अधिक की संपत्ति या तो जब्त की जा चुकी है या फिर उसे जमींदोज किया जा चुका है। इसी क्रम में जनपद पुलिस अब हिस्ट्रीशीटर पप्पू यादव के घर को ढहाने की तैैयारी लगभग पूरी कर चुकी है।
गौरतलब है कि मित्रसेन उर्फ पप्पू यादव हंसवर थाना क्षेत्र के सेमरा नसीरपुर गांव का मूल निवासी है। उसके विरुद्ध एनटीपीसी से जुड़े ठेकों में अनावश्यक दखल करने, रंगदारी मांगने और अपहरण करने जैसे कई आरोप हैं। इन जैसे मामलों में उसके खिलाफ कई केस भी दर्ज हैं। एनटीपीसी से जुड़े कार्यों में उसके दखल के चलते कई बार कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी अत्यंत भयभीत रहे हैं। इन्हीं सब के चलते पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोल रखी है।पुलिस के अनुसार वह माफिया सरगना खान मुबारक से जुड़ा है और उसके साथ-साथ अपराध में लिप्त रहा है। खान मुबारक का हाथ होने के चलते ही उसका दुस्साहस काफी बढ़ गया जिसके बाद वह विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को धमकाने व रंगदारी आदि मामलों को बेखौफ अंजाम देने लगा। पुलिस ने उसके खिलाफ ऐसे में गैंगेस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की।
बीते दिनों जिला प्रशासन ने इसी क्रम में गैंगस्टर एक्ट के प्राविधानों के तहत जरूरी प्रक्रिया अपनाने की अनुमति दे दी थी। इसके बाद से ही पुलिस हंसवर थाना क्षेत्र के सेमरा नसीरपुर गांव स्थित उसके घर को ढहाने की तैयारी में जुट गई। सूत्रों के अनुसार यह तैयारी अब पूरी कर ली गई है। पोकलैंड मशीन व जेसीबी के सहारे उसका दो मंजिला आलीशान घर दो दिन के अंदर जमींदोज कर दिया जाएगा।सूत्रों के अनुसार उसके घर को मशीनों से ढहाने में कोई अड़चन भी नहीं आएगी क्योंकि गांव में उसका घर सबसे किनारे व अलग बना हुआ है। माना जा रहा कि मंगलवार को कई थानों की पुलिस व पीएससी टीम की मौजूदगी में हिस्ट्रीशीटर पप्पू यादव के घर को गिरा देने की प्रक्रिया को अंजाम दे दिया जाएगा।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई हो रही है। आने वाले कुछ दिनों में और भी अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे। अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता।
[14/12, 7:09 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़
- बीती रात वृंदावन कोतवाली के गांव सकराया में पी आर वी पुलिस टीम पर असमाजिक तत्वों ने किया हमला
- झगड़े की सूचना पर गई पी आर वी पुलिस से छीनी पिस्टल
- वृंदावन पुलिस ने तीन हमलावरों को किया गिरफ्तार
- छीनी गई पिस्टल को भी किया बरामद
[14/12, 7:09 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज..
भष्टाचार की भेट चढ़ी पीएम आवास योजना ग्रामसभा प्रधान व ग्रामविकास अधिकारी हुए मालामाल अमीरो को बनाया पात्र गरीब हुए अपात्र रेवड़ीयों की तरह बाँटे गये आवास ग्रामीण शिकायत में मशगूल प्रधान कमाई में मशगूल होती रही शिकायत बटते रहे आवास अधिकारी मौन गरीब को छप्पर ही नसीब।ये है योगी सरकार का रामराज कुछ भी करो सब अपना है।शिकायत डीएम से लेकर सीएम तक सब कुछ फेल।मामला तरबगंज विकासखन्ड के ग्रामसभा गड़ौली का है।
[14/12, 7:09 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *श्याम सुंदर अग्रवाल कुशल संगठक थे:- अभिमन्यु गुप्ता* अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व कोषाध्यक्ष पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं वैश्य महासम्मेलन के पूर्व मंत्री वरिष्ठ समाजसेवी *श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी* के निधन
से शोकाकुल बागपत जनपद के वैश्य अग्रवाल समाज ने अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में शोक सभा में उनको *श्रद्धांजलि* अर्पित की गई शोकाकुल उनके सहयोगी रहे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि श्याम सुंदर अग्रवाल कुशल संगठक थे उन्होंने समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए तन मन धन से सतत प्रयास किए आप हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री बनारसी दास गुप्ता जी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में अनेक वर्षों तक वैश्य अग्रवाल समाज को संगठित करने एवं समाज मैं व्याप्त कुरीतियों को दूर करने मैं तन मन धन से प्रयासरत रहे जो आपसे एक बार मिल जाता था वह हमेशा के लिए उनका हो जाता था राष्ट्रीय महिला मंत्री डॉक्टर कमला अग्रवाल में कहा कि अत्यंत आत्मीय एवं स्नेही भाई श्याम सुंदर जी की स्मृति सदैव सबके हृदय पटल पर अंकित रहेगी आपका अग्रवाल मंडी टटीरी में वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज से विशेष लगाव रहा है आपने सांसद एम एम अग्रवाल द्वारा कॉलेज में दो कमरों एवं हाल का निर्माण कराया आप हमेशा अपने सहयोगियों का विशेष सम्मान करते थे और कराते थे प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहां थी श्याम सुंदर जी ने 2008 में अग्रवाल मंडी टटीरी में हुई 4 व्यापारियों की हत्या के उपरांत देश के समस्त समाज को जोड़कर शासन प्रशासन पर दबाव बनाकर हत्यारों का एनकाउंटर कराने में एवं पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलवाने में विशेष भूमिका निभाई । शोक सभा में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परमपिता परमात्मा से उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की गई शोक सभा में अमीनगर सराय से प्रांतीय उपाध्यक्ष ईश्वर अग्रवाल एवं संजय गर्ग, राकेश बंसल एवं राजकुमार मित्तल बागपत से मास्टर राकेश मोहन गर्ग जी ने कहा श्याम सुंदर जी ने अग्रोहा में मेले के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में 5 वर्ष पूर्व जो आयोजन किया था वह सभी के हृदय पटल पर अंकित रहेगा शोक सभा में बड़ौत से जिलाध्यक्ष हंसराज गुप्ता,महामंत्री प्रवीण गुप्ता, प्रांतीय महिला अध्यक्ष अलका गुप्ता एवं छपरौली से राजेंद्र शास्त्री, प्रधान नरेश गुप्ता, प्रमोद जैन दोघट से अध्यक्ष राकेश जैन संरक्षक, विनोद गुप्ता, रामनिवास गुप्ता एवं युवा नेता सचिन गुप्ता, राम मोहन गोयल सरूरपुर से चांद राम गोयल खेकड़ा से जेपी गुप्ता एडवोकेट, सुशीला सिंगल एवं अग्रवाल मंडी से पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, सभासद राजीव गोयल, अनिल गोयल, अंकित जिंदल, सुरेश जिंदल एवं प्रांतीय मंत्री दीपक गोयल, संजीव शर्मा, डॉ रामलाल, संतोष गुप्ता, अतुल जिंदल आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की
[14/12, 8:24 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत
कलक्ट्रेट में पहुँचे किसान यूनियन कार्येकर्ता... कॄषि कानून का विरोध करने कलक्ट्रेट में पहुँचे किसान यूनियन कार्येकर्ता...कलक्ट्रेट पहुँचकर कार्येकर्ता धरने पर बैठे.. कलक्ट्रेट में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात...
[14/12, 8:24 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज बागपत
प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोकझोंक.
...महिला पुलिसकर्मियों को आपत्ति जनक शब्द कहने पर हुई नोकझोक...किसान यात्रा के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को सपाईयो ने कहे अपशब्द..पुलिस ने कई कार्येकर्ताओ को हिरासत में लिया।शहर कोतवाली इलाके का मामला
[14/12, 8:24 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत
पुलिस और सपाइयों की झड़प के दौरान पूर्व मंत्री हुई बेहोश... पूर्व मंत्री हाजी तराबुद्दीन बेहोश होकर जमीन पर गिरे...कार्येकर्ताओ ने मंत्री को बेहोशी की हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती...किसान यात्रा निकालने को लेकर पुलिस और सपाईयों में हुई तीखी झड़प...शहर कोतवाली क्षेत्र में किसान यात्रा निकाल रहे थे मंत्री और समर्थक...