मैनपुरी बहन के लिए लड़का देखकर आ रहे तीन सगे भाइयों की भयानक सड़क हादसे में मौत
मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) जिले में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे (Road Accident) में तीन सगे भाइयों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीन भाई अपनी बहन की शादी के लिए लड़का देखने गए थे, वापस लौटते वक्त दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, मौत की सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.