[14/1, 7:21 pm] मेहरबान खान: ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू कांधला देहात प्रधान पद को लेकर तेज हुई चुनावी रणनीति बैठकों का दौर शुरू मौजूदा प्रधान की चुनावी नैया कोई डावाडोल नया चेहरा उतरने से कांटे का मुकाबला होने के आसार
मेहरबान खान पत्रकार कांधला की कलम से
कांधला देहात मैं गांव दुगड्डा सलेमपुर वह कांधला क्षेत्र का देहात क्षेत्र जिसमें मुस्लिम गुज्जर बिरादरी मुस्लिम अंसारी समाज के लोग शेख पठान बिरादरी के मतदाताओं का दबदबा होने के कारण सैनी बिरादरी के मतदाता भी इस चुनाव को प्रभावित करने करने के लिए सक्रिय हैं कांधला देहात प्रधान पद पर मौजूदा प्रधान मुस्लिम गुज्जर बिरादरी से चौधरी जीशान ने अपने प्रतिद्वंदी चमन सिद्दीकी को बहुत कम अंतर से पराजित कर विजय हासिल की थी मगर मौजूदा प्रधान का पूरे क्षेत्र में विरोध के चलते चुनाव समर में उतारना बहुत टेढ़ी खीर साबित हो रहा है वहीं दूसरी ओर कम अंतर से पराजित होने वाले चमन सिद्दीकी चुनावी समर में लगभग 1 माह पूर्व उतरने का ऐलान कर चुके हैं और चुनावी नैया पार लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे वहीं दूसरी ओर चमन सिद्दीकी को टक्कर देने के लिए मुस्लिम राजपूत बिरादरी के नगर पालिका के सभासद मोहित भी अपनी गोटियां फिट करने में लगे हुए हैं बबला सैनी पूर्व प्रधान भी सैनी बिरादरी के मतदाताओं के सहारे चुनाव मैदान में उतर चुके हैं वही नगर पालिका के अध्यक्ष हाजी वाजिद हसन के छोटे भाई चौधरी जावेद हसन का चुनावी समर मैं उतारना इस पूरे चुनाव में गरमाहट पैदा कर चुका है चुनाव की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है मगर कांधला ब्लॉक में कांधला देहात के प्रधान पद को लेकर जो चुनावी बिसात बिछाई जा रही है वह देखने लायक है
[14/1, 9:57 pm] महावीर सगंल: 15 जनवरी/जन्म-तिथि
स्वतन्त्रता सेनानी पत्रकार वीरेन्द्र वीर
दिल्ली, पंजाब तथा हरियाणा की पत्रकारिता में महाशय कृष्ण एवं उनके समाचार पत्र ‘दैनिक प्रताप’ का विशेष योगदान है। इन्हीं महाशय जी के घर में 15 जनवरी 1911 को वीरेन्द्र वीर का जन्म हुआ।
आर्य समाज से प्रभावित परिवार होने के कारण उन्हें देश एवं धर्म के प्रति भक्ति के संस्कार मिले। इसी से प्रेरित होकर वे छोटी अवस्था से ही स्वाधीनता आन्दोलन में भाग लेने लगे। उन दिनों लाहौर क्रान्तिकारी गतिविधियों का केन्द्र था। उस ओर भी वीरेन्द्र जी का रुझान था। इस कारण पुलिस की सूची में उनका नाम भी लिख लिया गया।
16 वर्ष की अवस्था में वीरेन्द्र वीर को ‘सांडर्स हत्याकांड’ के संदिग्ध अभियुक्त के रूप में पकड़ लिया गया; पर इसमें इनका कोई हाथ नहीं था। शासन को इस कारण इन्हें छोड़ना पड़ा। एक वर्ष बाद ‘वायसराय बम कांड’ में इन्हें फिर गिरफ्तार किया गया; पर इस बार भी शासन इनके विरुद्ध कोई प्रमाण नहीं जुटा सका। अतः ये सम्मान सहित बरी हो गये। फिर भी शासन इन पर सदा सन्देह की दृष्टि रखता था।
1930 में पंजाब के गर्वनर पंजाब विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में भाग लेने के लिए लाहौर आये। वहाँ क्रान्तिकारी हरिकिशन ने गर्वनर पर बम फेंका। उस समय इन्हें भी अनेक युवा मित्रों सहित फिर गिरफ्तार किया गया, क्योंकि हरिकिशन को समारोह के लिए प्रवेश पत्र वीरेन्द्र जी ने ही दिया था; पर इस बार भी अपराध सिद्ध न होने के कारण शासन को इन्हें छोड़ना पड़ा। यद्यपि इस कांड में हरिकिशन जी को फाँसी हुई।
1931-32 में गांधी जी द्वारा संचालित ‘सविनय अवज्ञा आन्दोलन’ में सक्रिय रहने के कारण वीरेन्द्र वीर को जेल भेज दिया गया। जेल में रहते हुए ही उन्होंने एम.ए अर्थशास्त्र की परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण की। जेल से आने पर इनके पिता महाशय कृष्ण जी ने इन्हें ‘दैनिक प्रताप’ का कार्यभार सौंप दिया। अब सम्पादक के रूप में इनका एक नया जीवन प्रारम्भ हुआ।
सम्पादक रहते हुए वीरेन्द्र जी प्रायः राष्ट्रीय विषयों पर अपनी कलम चलाया करते थे। अतः उनके समाचार पत्र में प्रकाशित सामग्री को आधार बनाकर ‘भारतीय प्रेस अधिनियम’ के अन्तर्गत इन्हें जेल भेजा गया। ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ में भाग लेने के कारण ये तीन साल शाहपुर तथा स्यालकोट की जेल में रहे।
इस समय इनके पिता तथा दोनों भाई भी जेल में थे। 1945 में सबको रिहा कर दिया गया। 1947 में समाचार सामग्री के आधार पर इन्हें फिर जेल जाना पड़ा। इनके भाई कुँवर नरेन्द्र ने ‘वीर अर्जुन’ नामक दैनिक हिन्दी समाचार पत्र चलाया। उसे भी भारी लोकप्रियता मिली।
देश स्वाधीन होने पर वीरेन्द्र जी ने राजनीति में प्रवेश किया। वे एक बार पंजाब की विधान सभा और एक बार विधान परिषद के सदस्य रहे। 1954 में उन्होंने हिन्दी में ‘दैनिक वीर प्रताप’ शुरू किया। आर्य समाज के माध्यम से वे धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते थे।
शिक्षा प्रसार में भी उनकी भारी रुचि थी। वे डी.एम.कालिज, मोगा; डी.एम.शिक्षा महाविद्यालय, मोगा; दोआबा कालिज, जालन्धर तथा कन्या महाविद्यालय, जालन्धर के अनेक वर्ष तक प्रधान रहे। स्वतन्त्रता सेनानी, राजनेता, पत्रकार तथा शिक्षाप्रेमी वीरेन्द्र वीर जी का 31 दिसम्बर, 1993 को देहान्त हो गया।
.......................
15 जनवरी/जन्म-तिथि
आदर्श ग्राम के निर्माता अन्ना हजारे
15 जनवरी, 1940 को जन्मे किशन बाबूराव (अन्ना) हजारे का नाम इन दिनों भ्र्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के लिए चर्चित है; पर मुख्यतः उनकी पहचान अपने गांव रालेगण सिन्दी (जिला अहमदनगर, महाराष्ट्र) को एक आदर्श गांव बनाने के लिए है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।
घरेलू परिस्थिति के कारण अन्ना ने कक्षा सात के बाद पढ़ाई छोड़ दी। कुछ समय उन्होंने फूलों का व्यापार किया; पर उससे कुछ लाभ नहीं हुआ। फिर वे मुंबई चले गये। वहां धन तो कमाया; पर कुसंग में पड़ गये। अतः उसे भी छोड़कर वे 1960 में एक वाहन चालक के रूप में सेना में भर्ती हो गये।
सात नवम्बर, 1965 को पाकिस्तान से हो रहे युद्ध में खेमकरण सीमा पर उनकी टुकड़ी के सब साथी मारे गये; पर आश्चर्यजनक रूप से वे बच गये। उन्हें लगा कि भगवान ने उन्हें किसी विशेष उद्देश्य से ही बचाया है। स्वामी विवेकानंद की जीवनी उनके लिए प्रेरणा की òोत थी। अतः उन्होंने अविवाहित रहकर अपना जीवन समाज सेवा में अर्पित करने का निश्चय कर लिया।
पर ऐसा करते हुए स्वयं समाज पर बोझ न बनें, इसके लिए उन्होंने अगले दस साल सेना में ही काम किया। 1975 में 475 रु. मासिक पेंशन तथा बीस हजार रु0 की जमापूंजी के साथ उन्होंने नौकरी छोड़ दी। इससे पूर्व उन्होंने अमरनाथ की यात्रा कर भोलेनाथ के सम्मुख अपने गांव को मंदिर तथा ग्रामवासियों को भगवान समझकर उनकी सेवा करने का संकल्प लिया।
उनके गांव में अकाल और अभाव के कारण निर्धनता तो थी ही, अधिकांश लोग शराब, धूम्रपान और जुए के भी आदी थे। ऐसे में भी उन्होंने धैर्य नहीं छोड़ा। सबसे पहले उन्होंने शराब की भट्टियां बंद कराईं। फिर दुकानदारों से सभी बीड़ी-सिगरेट आदि खरीद कर उनकी होली जलाई। इसके बाद उन्होंने अपनी बीस हजार की कुल पूंजी से गांव के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार किया। मंदिर में आरती, भजन आदि होने से गांव का वातावरण बदलने लगा।
अब श्रमदान तथा बैंक के सहयोग से तालाब तथा कुएं बनाये गये। इससे सिंचित भूमि का क्षेत्रफल 50 से बढ़कर 900 एकड़ हो गया। अतिरिक्त अन्न तथा सब्जी आदि बाजार में जाने से सबकी आर्थिक दशा सुधरने लगी। इसके बाद उन्होंने बरगद, पीपल, नीम, आम, इमली, नीलगिरि आदि के पांच लाख वृक्ष लगवाये। इससे वर्षा का स्तर एक इंच से बढ़कर नौ इंच हो गया।
1975 तक गांव में केवल कक्षा चार तक की शिक्षा का प्रबन्ध था। अन्ना ने श्रमदान से भवन बनाकर अच्छे शिक्षक नियुक्त किये। इससे विद्यालय कक्षा बारह तक हो गया तथा परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत तक आने लगा। विद्यालय में सब जातियों के बच्चे आयें, इसके लिए विशेष प्रयास किये गये। पुस्तकीय ज्ञान के साथ हाथ के काम सिखाने का भी प्रबन्ध किया गया।
सफाई, नये प्रकार के शौचालय, निर्धूम चूल्हे, गोबर गैस, आरोग्य केन्द्र आदि से क्रमशः सबका स्वास्थ्य सुधरने लगा। लागत मूल्य पर दवा मिलने लगी। कुछ महिलाओं ने नर्सिंग, प्रसूति व परिवार कल्याण कार्यक्रमों का प्रशिक्षण लिया। सौर ऊर्जा संयंत्रों से बिजली की समस्या हल की गयी। धान्य बैंक से गरीबों को फसल के समय बीज उधार दिया जाने लगा।
अन्ना के प्रयास से पूरा गांव एक परिवार की तरह रहता है। वहां चुनाव सर्वसम्मति से होते हैं। महिलाएं पंच, सरपंच आदि बनकर काम संभालती हैं। गांव से कुरीतियां समाप्त हो गयी हैं। अन्ना के काम को देखकर देश-विदेश की सैकड़ों निजी तथा शासकीय संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया है। असीम ऊर्जा के धनी अन्ना हजारे इन्हें अपनी सेवा-पद्धति का सम्मान मानते हैं।
(संदर्भ : कुमारसभा पत्रक तथा एक कर्मयोगी का गांव) इस प्रकार के भाव पूण्य संदेश के लेखक एवं भेजने वाले महावीर सिघंल मो 9897230196
[14/1, 10:00 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत
फैक्टरी संचालक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा....भाई ने की थी भाई की गोली मारकर हत्या...पुलिस ने हत्याआरोपी भाई को पिस्टल सहित किया गिरफ्तार...प्रोपर्टी बंटवारे को लेकर घटना को दिया गया अंजाम...खेकड़ा थाना पुलिस ने वारदात का किया खुलासा..
[14/1, 10:00 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत
पुलिस की कड़ी सुरक्षा में बागपत जिला अस्पताल पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप..... मेरठ से कोरोना वैक्सीन की 6118 डोज पहुंची बागपत जिला अस्पताल.. पुलिस की निगरानी में रखी गई वैक्सीन डोज.. 16 जनवरी से जनपद के 6 बूथों पर होगा टीकाकरण...
[14/1, 10:00 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग न्यूज़ बागपत
पुलिस ने 25 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को किया अरेस्ट...गैंगस्टर सहित कई मामलों में वांछित चल रहा था बदमाश...पुलिस ने देशराज देशराज वाल्मीकि को घेराबंदी कर पकड़ा... शहर कोतवाली पुलिस ने जंगल से की गिरफ्तारी..
[14/1, 10:01 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई 4 सदस्यों की कमेटी से भूपेंद्र सिंह मान ने अपना नाम वापस लिया....
[14/1, 10:01 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: ब्रेकिंग बागपत
- रालोद में नई जान फूंकने की कवायद शुरू
- रालोद नारी शक्ति संगठन की जिलाध्यक्ष बनाई गई रेणु तोमर
- राष्ट्रीय सचिव रमा नागर ने रेणु तोमर को सौंपी जिम्मेदारी
- पार्टी की मुख्यधारा से महिलाओं को जोड़ने की होगी बड़ी चुनोती
- नई जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी पदाधिकारियों ने किया स्वागत
- प्रेस वार्ता कर रेणु चौधरी ने पार्टी को मजबूत करने का लिया संकल्प
[14/1, 10:01 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बागपत ब्रेकिंग
- कड़ी सुरक्षा के बीच बागपत पहुँची कोरोना वैक्सीन
- मेरठ से जिला अस्पताल वैन में पहुँची कोरोना वैक्सीन
- जिलाधिकारी की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया रिसीव
- मौके पर किये गए थे कड़े सुरक्षा प्रबंध
- सावधानी के साथ कोल्ड स्टोर में की गई सुरिक्षत
- मेरठ से पहली खेप में पहुँची है 6180
[14/1, 10:03 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मुरादाबाद. सपा सांसद डॉ. एसटी हसन (MP Dr. ST Hasan) ने राम मंदिर (Ram Temple) पर बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान से मुस्लिम समुदाय (Muslim community) खासा नाराज है. इसके चलते उनकी आलोचना भी हो रही है. मुस्लिम समुदाय के नेता और समाज के लोग पूछ रहे हैं कि सांसद एसटी हसन ने किसे खुश करने के लिए इस तरह का बयान दिया है.
[14/1, 10:03 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: कानपुरः फर्जी स्टैंप पेपर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, 5.50 लाख के फर्जी स्टैंप जब्त...
[14/1, 10:04 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मथुराः हाइवे पर हथियारों के दम पर बदमाशों ने लूटी नई कार...
[14/1, 10:04 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ. प्रदेश में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) ने अहम कदम उठाया है. राज्य को जल्द ही 28 निजी विश्वविद्यालय और 51 राजकीय महाविद्यालय मिलेंगे. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dr. Dinesh Sharma) ने यह जानकारी दी. डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि पिछले साढे़ तीन वर्षों के दौरान प्रदेश की उच्च शिक्षा का स्वरूप बदल गया है. खासकर शोध के क्षेत्र में विश्वविद्यालयों में तेजी से काम हो रहा है. शर्मा ने कहा कि प्रदेश को जल्द ही 28 नए निजी विश्वविद्यालय मिलेंगे. साथ ही प्रदेश में 51 राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना की जा रही है. इसके अलावा राज्य को उद्योग तथा कौशल विकास जैसी विधाओं के विश्वविद्यालय भी मिलेंगे.
[14/1, 10:04 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: इटावा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर राज्य पर मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद कुछ ऐसी वारदात हैं जो इस अभियान को बट्टा लगाती हुई दिखाई दे रही है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) जिले का है. यहां के कोतवाली इलाके के नखासा मुहाल में छेड़खानी करने का विरोध करने पर दबंगों ने मां-बेटे समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों को पीट-पीटकरके मरणासन्न कर दिया. सभी घायलों को मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय (Dr. Bhimrao Ambedkar Government Joint Hospital) में भर्ती करा दिया गया है. डाक्टरों की टीम तीनों घायलों के उपचार में जुटी हुई है.
[14/1, 10:04 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: कानपुर.उत्तर प्रदेश में कानपुर के एक पूर्व छात्र अमित कुमार निरंजन इन दिनों देश के मीडिया की सुर्खियों में क्यों छाए हैं? इस सवाल का जवाब तलाशेंगे तो जवाब मिलेगा कि अमित ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) के 6 विषयों में क्वालीफाई कर दांतों तले ऊंगली दबा लेने वाला वो कारनामा कर दिखाया है, जो देश में अब तक कोई न कर सका। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) के इस पूर्व छात्र ने अपनी प्रतिभा से सबको हैरत में डालते हुए अपना नाम इंडिया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने में कामयाबी हासिल की है. इस कामयाबी पर अमित का कहना है कि किसी भी विषय की तैयारी के लिए उसे रटने की नहीं बल्कि समझने की जरूरत होती, जो मैंने धैर्यपूर्वक किया.
[14/1, 10:04 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: वाराणसी. धर्मनगरी वाराणसी (Varanasi) में नशे के बड़े कारोबार का ख़ुलासा हुआ है. चेकिंग में 38.5 कुंतल गांजा (Ganja) पकड़ा गया है जो कि अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है. डीआरआई टीम द्वारा ड्रग तस्करों के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई की गयी है. वाराणसी के राजा तालाब के पास एक ट्रक AP 05 W 8699 को रोककर जब तलाशी ली गई तो सभी चौंक गए. चेकिंग में लगभग 38.5 कुंतल गांजे की रिकवरी हुई है जो अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
[14/1, 10:05 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मुरादनगरः फूड पॉइजनिंग का शिकार हुआ पूरा परिवार, एक बच्चे की हुई मौत...
[14/1, 10:05 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बलियाः पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार...
[14/1, 10:05 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: मेरे पास 41 विधायकों की सूची हैं, वे बीजेपी में आना चाहते हैं। मैं उन्हें बीजेपी में शामिल करूं तो बंगाल में सरकार गिर जाएगी। हम देख रहे हैं कि किसे लेना है और किसे नहीं। अगर छवि खराब है किसी की तो हम नहीं लेंगे। सबको लग रहा है ममता बनर्जी की सरकार जा रही है: कैलाश विजयवर्गीय,
प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 10,080 है। संक्रमण से अब तक कुल 8,543 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 1,33,621 सैंपल की जांच हुई। अब तक कुल मिलाकर 2,58,41,533 सैंपल की जांच की जा चुकी है: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद
Breaking
मार्च के आखिर मे होगा कोविन ऐप पब्लिक के लिए होगा लांच।
उसके बाद ही लोग कर सकेंगे टीकाकरण के लिए खुद रजिस्ट्रेशन
*Breaking*
*अमिताभ बच्चन की आवाज में आने वाली मोबाइल पर कॉलर ट्यून शुक्रवार से नही सुनाई देगी। अब अमिताभ की जगह महिला की आवाज में होगी कॉलर ट्यून*
भारत और श्रीलंका के बीच समुद्र में मौजूद रामसेतु कितना पुराना है इसका पता लगाने के लिए भारतीय पुरात्यातव विभाग की तरफ से अंडरवाटर रिसर्च प्रॉजेक्ट को मंजूरी दी गई है । 2015 में श्रीलंका के तलाईमन्नार से मैंने रामसेतु को कवर किया था ..रास्ते में 6 द्वीप पड़ते हैं।
सोशल मीडिया एप्प व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनोती वकील सी रोहिल्ला ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की।कहा व्हाट्सएप की नई पॉलिसी निजिता के अधिकार का उल्लंघन करती है,साथ ही ये नई पॉलिसी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा भी
मेरी 48 बार गिरफ़्तारी हो चुकी है। मैंने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है कि लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जेल में डाल दीजिए पर किसान, नौज़वान, वंचितों की आवाज़ उठाने से सरकार रोक नहीं पाएगी। सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करते रहेंगे: अजय कुमार लल्लू, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष
29 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा केंद्रीय बजट
[15/1, 4:39 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ
बीजेपी ने 4 एमएलसी प्रत्याशियों की घोषणा की
स्वतंत्रदेव सिंह,दिनेश शर्मा एमएलसी प्रत्याशी
अरविंद शर्मा,लक्ष्मण प्रसाद आचार्य प्रत्याशी
पूर्व IAS अरविंद शर्मा BJP के एमएलसी प्रत्याशी
[15/1, 4:39 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *लखनऊ से बड़ी खबर*
*यूपी-में योगी सरकार का फैसला, अपराधी नहीं लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव, उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिया आदेश, एक सप्ताह के अंदर गंभीर धाराओं में पंजीकृत मुकदमें वाले व्यक्तियों की मांगी सूची।*
[15/1, 4:39 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *कानपुर*
कानपुर ज़ू में मरे जंगली मुर्गों में बर्ड फ्लू की पुष्टि..
चिड़ियाघर में दो दिन में चार मुर्गों और दो तोतों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि ...
मृत जंगली मुर्गों की जांच रिपोर्ट भोपाल रिसर्च सेंटर से आई...
एच-5 स्ट्रेन यानी बर्ड फ्लू का सबसे खतरनाक वायरस होने की पुष्टि हुई है...
कानपुर वन संरक्षक प्रशासन ने जू को कराया बंद ...
उत्तर प्रदेश का पहला बर्ड फ्लू कानपुर में मिला!
[15/1, 4:39 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: समाजसेवी अन्नाहजारे ने किसानों के मुद्दे पर लिखा प्रधानमंत्री को लिखा पत्र : किसानों के समर्थन में जीवन का आखिरी अनशन करने का तय किया है।
अनशन स्थल के लिए रामलीला मैदान मिले इसलिए अथॉरिटी को चार पत्र लिखे है लेकिन जवाब नहीं आया
[15/1, 4:39 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: दिल्ली
केंद्र सरकार के साथ होने वाली 9वें दौर की वार्ता के लिए किसान नेता सिंघु बॉर्डर से विज्ञान भवन के लिए रवाना हुए।
[15/1, 4:39 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: दिल्ली- किसान नेताओं और सरकार की बैठक जारी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल किसानों को बता रहे, FCI खत्म नहीं होगी, FCI मजबूत होगी- गोयल, किसान कानून वापसी की ही मांग पर अड़े हैं।
दिल्ली- पश्चिम बंगाल को लेकर BJP की बैठक, थोड़ी देर में पश्चिम बंगाल को लेकर बैठक, गृह मंत्री अमित शाह मीटिंग में शामिल होंगे, बंगाल BJP के पदाधिकारी मीटिंग में शामिल होंगे।
दिल्ली- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जंतर मंतर पहुंची, कांग्रेस नेताओं के धरने में पहुंचीं प्रियंका, एक महीने से धरना दे रहे हैं कांग्रेस नेता, पंजाब कांग्रेस के MP,MLA बैठे है धरने पर।
लखनऊ- ठाकुरगंज थाना पुलिस को मिली कामयाबी, 3 स्टार फर्जी इंस्पेक्टर पर कसा शिकंजा, पुलिस की वर्दी में लोगों से करता था वसूली, कई दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश, पकड़ा गया आरोपी तेलीबाग का निवासी, ठाकुरंगज पुलिस, साइबर सेल ने दबोचा।
लखनऊ- सिंचाई में तबादलों का बहुत बड़ा खेल, 69 इंजीनियरों की तबादला सूची पंचम तल भेजी गई, 6 माह पहले हटे थे फिर नई पोस्टिंग दे रहे, 5 एसई और 64 एक्सईएन की सूची है, दागी इंजीनियरों को मलाई खिलाने की तैयारी, ऑनलाइन ट्रांसफर और पारदर्शिता सब दिखावा बना, कर्मेंद्र अग्रवाल को फिर तैनात करने की तैयारी, एसई कर्मेंद्र अग्रवाल और केपी सिंह के नाम, 6-6 महीने में बदली जा रही है तैनाती, XEN बीके सिंह,करनपाल को भी तैनाती मिलेगी, दागी अफसरों पर मेहरबान है सरकार।
लखनऊ - एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान- कल से वैक्सीनेशन शुरू हो रही है, सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वैक्सीनेशन सेंटर पर पुलिस तैनात रहेगी, हेल्थ वर्कर्स के बाद पुलिस को वैक्सीन लगेगी।
लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य से की मुलाकात, पूर्व IAS अरविंद कुमार शर्मा ने की मुलाकात, केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर मुलाकात।
बाराबंकी- भारत समाचार की खबर का हुआ असर, खबर चलने के बाद रैन बसेरे का खुला ताला, खबर दिखाई जाने के बाद जागी नगर पंचायत, रैन बसेरे बिछा बिस्तर, साफ सफाई की गई, आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर का मामला।
आगरा- राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंचीं आगरा, सर्किट हाउस में हेल्थ बैरियर को बांटे सम्मानपत्र, SN मेडिकल, जिला अस्पताल को मिला सम्मान, सम्मान पाकर सभी डॉक्टर्स की उतरी थकान, कोरोना वैक्सीनेशन को डॉक्टर्स पूरी तरह तैयार।
रायबरेली- विहिप के कार्यक्रम में पहुंचीं विधायक अदिति सिंह, राम मंदिर के लिए VHP का निधि समर्पण अभियान, चंपत राय, अनिल मिश्रा का बुके देकर किया स्वागत, मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों को अदिति सिंह ने बुके दिया।
वाराणसी- कच्ची शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, आबकारी,चौबेपुर पुलिस ने की कार्रवाई, स्टिकर,होलोग्राम मौके से हुए बरामद, बड़ी मात्रा में कच्ची शराब भी जब्त, मौके से एक अभियुक्त गिरफ्तार, चौबेपुर थाने के नारायणपुर में छापेमारी।
गोरखपुर- बीते दिनों व्यापारी की हत्या का खुलासा, गगहा पुलिस, क्राइम ब्रांच को मिली सफलता, एक महिला समेत 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, 2 अभियुक्त फरार, पुलिस कर रही तलाश, 2 पिस्टल, कारतूस, 2 तमंचे किए बरामद, जमीन के रुपयों को लेकर हुई थी हत्या, गगहा क्षेत्र के गजपुर कौड़ीराम से गिरफ्तारी।
एटा- BLO पर गांव के गुंडों ने किया हमला, मौजूदा प्रधान के बेटे ने की मारपीट, बीएलओ के बैग में रखे दस्तावेज फाड़े, आपत्तियां निस्तारित कर रहे बीएलओ, बीएलओ ने पुलिस से की शिकायत, सदर तहसील के कार्यालय की घटना।
सहारनपुर- तालाब पर बना निर्माणाधीन मकान ध्वस्त, भारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे थे एसडीएम, महिलाओं ने SDM के साथ की धक्कामुक्की, महिला पुलिस कर्मियों ने बामुश्किल रोका, कोतवाली क्षेत्र के झबिरण गांव का मामला।
ग्रेटर नोएडा- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश योगेश हुआ घायल, कैश, अवैध पिस्टल, एक कार बरामद, गैंगस्टर के केस में चल रहा था वांछित, बीटा टू थाने के डाढा चौराहे पर मुठभेड़।
उन्नाव- कोरोना वैक्सीन को लेकर वर्कशॉप का आयोजन, स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण को मीडिया वर्कशॉप, वैक्सीन को लेकर दी जा रही है जानकारी, उन्नाव विकास भवन में आयोजित है वर्कशॉप।
शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, गुंडों ने रतीराम की गोली मारकर हत्या कर दी, बंडा के गुनाह खमरिया गांव में किसान की हत्या, पिछले 3 दिन में शाहजहांपुर में तीसरी हत्या हुई।
अमेठी- उद्योगपति राजेश मसाला ने की घोषणा, राम मंदिर निर्माण के लिए देंगे 1.25 करोड़, 1 करोड़ 25 लाख रुपए का करेंगे दान, रामजन्मभूमि ट्रस्ट को देने की घोषणा की।
चंदौली- अयोध्या में राममंदिर निर्माण के चन्दा संग्रहण, दीनदयाल उपाध्याय नगर में शुरू हुआ संग्रहण, संघ,विहिप नेताओं ने घर-घर जाकर लिया चंदा, चंदौली में है 5 करोड़ का चंदा संग्रहण का लक्ष्य।
सहारनपुर- बाग में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम, हत्या-आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस, नानौता थाना क्षेत्र के बुंदूगढ़ में मिला शव।
मिर्जापुर- अहरौरा पहाड़ी के नीचे मिले 2 जले हुए शव, दोनों मृतकों की नहीं हो सकती शिनाख्त, हत्या कर शव को जलाकर फेंकने की आशंका, अहरौरा थाना क्षेत्र के छातो पहाड़ी का मामला
अमरोहा- गजरौला क्षेत्र में 6 मुर्गियों की हुई मौत, अचानक मुर्गियों की मौत से मचा हड़कंप, बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत की आशंका, इससे पहले 10 कौवों की हो चुकी मौत, गजरौला थाना क्षेत्र में मुर्गियों की मौत।
मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर हादसे में युवक की मौत, ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचला, युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चरथावल थाने के दधेडू खुर्द की घटना।
बांदा- पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक, न्याय के लिए दर-दर भट रही पीड़िता, न्याय के लिए SP ऑफिस पहुंचीं पीड़िता, पति पर मारपीट करने का लगा आरोप, बांदा के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
रायबरेली- आप विधायक सोमनाथ भारती पहुंचे रायबरेली, रायबरेली कोर्ट में होनी है आज सुनवाई, भारी सुरक्षा व्यवस्था दीवारी कोर्ट में मौजूद, सुल्तानपुर जेल से पहुंचे विधायक सोमनाथ भारती।
रायबरेली- पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सलोन थाना क्षेत्र के बघौला का मामला।
बरेली- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में अपराधी मनोज कश्यप गिरफ्तार, अपराधी मनोज कश्यप पर 19 मुकदमे, सुभाषनगर पुलिस को मिली कामयाबी।
हरदोई- संदिग्ध परिस्थितियों में मोर की मौत, ग्रामीणों में तरह-तरह की हो रही चर्चा, मोर की मौत से इलाके में मचा हड़कंप, कछौना थाने के रानीबाग का मामला।
K K S
[15/1, 4:39 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बुलंदशहर: यूरिया और नशीली गोलियो से शराब बनाने के खेल का खुलासा।
बुलंदशहर में अपमिश्रित शराब बनाते शराब के दो सौदागरों को किया गिरफ्तार।
शराब माफियाओं के कब्जे से 118 पव्वे, 20 लीटर अपमिश्रित शराब, नकली क्यूआर कोड, यूरिया और खाली पव्वे बरामद।
यूरिया और नशीली गोलियां मिलाकर बनाते थे शराब माफिया शराब।
बुलंदशहर कोतवाली पुलिस और आबकारी को मिली सफलता।
[15/1, 5:04 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बागपत ब्रेकिंग
- एएनएम व रोडवेज परिचालक के घर लाखों की चोरी
- दोनों ही परिवार शादी समारोह में गए हुए थे बाहर
- सोने-चांदी के जेवरात, नगदी समेत लाखों उडा ले गए चोर
- चोरी की घटनाओं से कालोनीवासियों में रोष व्याप्त
- घटना की जानकारी लेकर पुलिस जांच में जुटी
- बड़ौत के शताब्दीनगर का है पूरा मामला
[15/1, 5:04 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: SC-ST एक्ट में दर्ज मुकदमे पर HC का फैसला, याची को अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल करने की छूट, केस साबित न होने पर जमानत अर्जी की छूट-HC, अग्रिम जमानत प्राप्त करने की अर्जी देने का अधिकार, रमाबाईनगर के शिवली थाना क्षेत्र का था मामला।
[15/1, 6:42 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: इंडोनेशिया में आज आए भूकंप के कारण कम से कम 35 लोगों के मारे जाने की सूचना। सैकड़ों लोग घायल। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई।
[15/1, 7:00 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: कृषि कानून के खिलाफ केरल में दस लाख लोग मानव श्रृंखला बनाएंगे । किसान आंदोलन की गहराई को समझो ।
[15/1, 9:58 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्ली. किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को हुई 9वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा ही रही. दोनों पक्षों के बीच अगली मुलाकात 19 जनवरी को आयोजित की जाएगी. राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में जारी चर्चा में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश मौजूद रहे. खास बात है कि इससे पहले हुई 8 बार की बातचीत में अब तक केवल पराली जलाने और सब्सिडी से जुड़ी मांगों पर ही सहमति बन सकी है.
[15/1, 9:59 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: बागपत:- 12 जनवरी को राशिद हत्याकांड मामला, परिवार को जिंदा जलाने का किया प्रयास, घर में लगी आग पर परिवार ने पाया काबू, 5 आरोपियों में एक भी आरोपी अबतक अरेस्ट नहीं, दोघट थाना क्षेत्र के दाहा गांव का मामला.
[15/1, 9:59 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ - नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला, एसटीएफ ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, लखनऊ के मुंशी पुलिया इलाके से किया अरेस्ट, 25 फर्जी एडमिट कार्ड समेत कई दस्तावेज मिले.
[15/1, 9:59 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: किसान नेता राकेश टिकैत का बयान,
SC की कमेटी पर बात नहीं हुई – टिकैत
हम सरकार से ही बात करेंगे – टिकैत
👉कोर्ट कमेटी के सामने नहीं जाएंगे- टिकैत
[15/1, 9:59 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: किसान नेताओं,सरकार के बीच बैठक खत्म,अगली बैठक 19 जनवरी को फिर से होगी, आज की भी बैठक बेनतीजा रही.
[15/1, 10:00 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *मुजफ्फरनगर अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत* वाहनों से कुचलकर हुई दोनों की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, मिल कर्मचारी,ठेकेदार की मौत हुई मौत, चरथावल थाना क्षेत्र में हुई दोनों मौतें।
[15/1, 10:00 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक पीसीएस मेंस 2020 की परीक्षा 21 जनवरी से आयोजित होगी. तो वहीं विधिक्षण अधिकारी स्क्रीनिंग 2020 की परीक्षा 21 मार्च से होगी. पीसीएस मेंस परीक्षा 2021 का आयोजन तीन अक्टूबर से होगा.
[15/1, 10:00 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *बुलन्दशहर:- शराब की दुकान के सेल्समैन की पिटाई*
गुंडों ने शराब सेल्समैन को बेरहमी से पीटा, अवैध हथियारों से 10 राउंड की फायरिंग, कार सवार गुंडे फायरिंग,मारपीट कर फरार, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, औरंगाबाद कोतवाली क्षेत्र का है मामला।
[15/1, 10:00 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *दिल्ली में कोरोना के 295 नए केस आये*
24 घंटे में कोरोना से 10 मरीजों की मौत, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 631884, दिल्ली में कोरोना से अबतक 10732 मौतें , दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.44%
[15/1, 10:00 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *वाराणसी:- स्मार्ट सिटी रैंकिंग में वाराणसी का पहला स्थान*
100 शहरों की लिस्ट में वाराणसी का पहला स्थान, शहरी विकास मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े, योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन पर आई रैंकिंग, 7वें पायदान से पहले नम्बर पर आय़ा वाराणसी।
[15/1, 10:00 pm] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *जरूरी सूचना*
*दिल्ली में ट्रैफिक नियम और हुआ सख्त*
कार में पिछली सीट पर सीटबेल्ट जरुरी,दोपहिया वाहन में साइड मिरर ज़रूरी हुआ,साइड मिरर न होने पर किया जाएगा चालान,रोड सेफ्टी को लेकर ट्रैफिक पुलिस का कदम।