सिल्वर बेल्स स्कूल शामली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उद्योगपतियों व व्यापारियों की एक बैठक
का आयोजन किया गया जिसमें परम पूज्य प्रेम जी बुढाना ने कहा कि श्री राम मंदिर के लिए अपने समर्पण भाव से अधिक से अधिक राम मंदिर के लिए समर्पण करें इसको चंदा कोई ना कहे यह समर्पण भाव है भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम को हम क्या चंदा देंगे वह तो हमें खुद देने वाले हैं इसलिए इसको समर्पण भाव कहें