बुढाना अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री को पकड़ने के बाद प्रेस वार्ता मैं पत्रकारों को जानकारी देते पुलिस अधीक्षक विजयवर्गीय एसपी देहात नेपाल सिंह मुजफ्फरनगर


*पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय व एस पी देहात नेपाल सिंह ने प्रेस वार्ता में किया बड़ा खुलासा


थानाप्रभारी बुढ़ाना एम एस गिल व घढ़ी शखावत चौकी इंचार्ज धीरज सिंह व उनकी टीम ने मौत का साजो सामान बना रहे अवैध शस्त्र फैक्टरी का किया पर्दाफ़ाश





मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना थाना प्रभारी एम एस गिल अनुभवी माने जाते हैं अब तक की इनकी कार्यप्रणाली व सेवा सराहनीय व लाजवाब रही है 


साथ ही घढ़ी शखावत चौकी इंचार्ज धीरज सिंह के द्वारा कई पुलिस अपराधिक मुठभेड़ में कई बदमाशों को लंगड़ा बनाया तथा अपराध उन्मूलन अभियान में सार्थक भूमिका भी निभाई हैं 


साथ ही थानाप्रभारी बुढ़ाना एम एस गिल अपनी ड्यूटी एवं कर्तव्य के प्रति सदैव सचेत एवं सजग रहने वाले तथा मजबूत कानून व्यवस्था के सजग प्रहरी माने जाते हैं


ओर अपने अधीनस्थ के साथ उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा रहता है यही कारण है कि इनको इनके स्टाफ के द्वारा भरपूर सहयोग बल प्रदान किया जाता है ओर एक टीम वर्क भावना के चलते हर रोज कोई ना कोई बेहतरीन कारनामा अंजाम देते रहते हैं



आज भी उच्चाधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में व बुढ़ाना थानाप्रभारी एम एस गिल व चौकी इंचार्ज गढ़ी शखावत धीरज सिंह एवं उनकी पुलिस टीम के द्वारा एक ओर बड़े गुडवर्क को अंजाम देते हुए एक अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडा फोड़ किया हैं।


आज पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना बुढ़ाना पुलिस ने ग्राम जोला के जंगल से एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी ओर साथ मे तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया हैं।पकड़े गए आरोपियों के नाम आकिल पुत्र रियाजू नि0 ग्राम जौला थाना बुढाना मु0नगर व पंकज पुत्र राजेश नि0 ग्राम जौला थाना बुढाना मु0नगर एवं तीसरे आरोपी का नाम राहुल पुत्र ब्रिजेश नि0 ग्राम जौला थाना बुढाना मु0नगर बताया जा रहा हैं


जिनसे थाना बुढ़ाना पुलिस ने

08 तमंचे 315 बोर,02 मस्कट 12 बोर,10 कारतूस 315 बोर,05 कारतूस 12 बोर,03 अधबने तंमचे 315 बोर,08 बाडी 315 बोर,

11 अदद नाल 12 बोर,,07 अदद लोहे की पत्तियां एवं

शस्त्र बनाने के उपकरण-- ड्रिल मशीन, छैनी, हथौडी, गिलाईन्डर, शिकंजा, इमरजैन्सी लाईट आदि भी बरामद किया हैं।बुढ़ाना थाना पुलिस की माने तो पूर्व में भी गिरफ्तार अभियुक्त आकिल पुत्र रियाजू पूर्व में भी थाना बुढाना से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के कारण गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 


यह बुढ़ाना पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही हैं।आज उच्चाधिकारियों ने पुलिस के इस सराहनीय गुडवर्क पर बुढ़ाना थानां पुलिस की पीठ थपथपाई ओर उत्साह वर्धन भी किया।

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image