शामली कांधला ब्लॉक में कई स्थानों पर कांग्रेश संगठन सर्जन के लिए की गई सभाऐ अरविंद कौशिक



        

शामली जनपद के काधला  ब्लाक के अध्यक्ष सुशील मलिक के नेतृत्व मे की गई न्याय  पचांयत  भभीसा भारसी जसाला के गाँव मे संगठन सृजन अभियान की बैठक की गई है  

आज दिनाँक-23/01/2021


आज शामली जनपद के काधला ब्लाक मे माननीया प्रियंका गांधी जी राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी व माननीय श्री अजय कुमार जी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विधायक जी व माननीय श्री पंकज मलिक जी पुवॅ विधायक शामली प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस  के निर्देश पर *संगठन सृजन अभियान* के अंतर्गत शामली  जनपद के न्याय पंचायतों में बैठकें कर संगठन गठन का कार्य किया गया।इस क्रम में काधला ब्लाक के न्याय पचांयत गाँव  मे की गई  बैठक में शामली जिला प्रभारी अब्दुल आरिफ एडवोकेट  मौजूद रहे ।


दीपक सैनी कांग्रेस  जिला अध्यक्ष शामली  ने कहा  कांग्रेस पार्टी की सरकार  मे उस वक्त मनमोहन सिंह जी भारत देश के प्रधानमंत्री थे 

2008 मे राहुल गांधी जी ने किसानों के लिए 72 हजार करोड़ रुपये का श्रण माफ किया था । 

क्योंकि कांग्रेस पार्टी कभी भी अपना प्रचार प्रसार नही करती की हमने ये क्या जनता के आज की भाजपा सरकार तरह तरह के ढोल पिटने मे लगी रहती है ।

 कांग्रेस पार्टी भारत देश की जनता के लिए काम करके भुल जाती हैं ।

ओर कांग्रेस पार्टी कभी अपनी सिधी साधी जनता को गुमराह व झुठे वादे नही करती है ।

जब 72 हजार  करोड़ रुपये का श्रण

माफ किया था किसानों का तो बहुत किसानों ने राहुल गांधी जी बधाई देकर धन्यवाद दिया था 

बहुत किसानों पर कजॅ काफी था ।


 भारत देश का किसान व मजदूर व्यापारी कितना परेशान चल रहा है 

भुखे मरने की नोबत आ गई है 

रोजगार बिल्कुल खत़्म हो गया 

महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है 

भारत देश चिन्ताजनक की ओर बढ गया है ।








सब कुछ निजीकरण कर रही हैं मगर 

यह बोज हर भारतीय नागरिक पर पडेगा । भारत देश को कांग्रेस पार्टी ने बनाया है मगर अब भारत देश को 20 सालों तक पिछे पहुँचा दिया है इस सरकार ने ।

पूँजीपति मित्रों के लिए अन्नदाताओं के साथ अन्याय कर रही है भाजपा सरकार।किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी मिलना उनका हक है।

*जिला उपाध्यक्ष सुल्तान सिह पवार  ने कहा कि* सरकार हर भारतीय के तानाशाह बन गई हैं ।                  इतनी असंवेदनशील हो गयी है आंदोलनरत किसानों की मौत से भी उस पर फर्क नहीं पड़ रहा।

 भाजपा सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों काले कानून किसान विरोधी हैं।इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ।और न्यूनतम समर्थन मूल्य से आधे पर किसानों को अपनी फसल बेचने पड़ी।

भाजपा सरकार में डीजल, खाद की मंहगाई की वजह से किसानों की फसलों की लागत दो गुना तक बढा दी गयी।



दीपक सैनी जिला अध्यक्ष ने कहा कि

 जल्द से जल्द ब्लाक कमेटी न्याय पचांयत ग्राम पंचायत की कमेटीयो का गठन करने को कहा । अब्दुल आरिफ एडवोकेट जिला प्रभारी,  दीपक सैनी जिला अध्यक्ष शामली,

पवन कसलं  पीसीसी मैम्बर

राजपाल पवार एडवोकेट जिला प्रवक्ता 

प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष ,

अतेन्दर गुज्जर जिला सचिव

राजेश सैनी जिला सचिव

जुनेदखान जिला कांग्रेस चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग शामली

राजकिशोर शमाॅ महेन्द्र गुज्जर

डाॅ विक्रम सैनी मेनपाल चोहान 

सजीव मलिक सुन्ना 

गुलज़ार राजपुत व कुरबान अली भावी जिला पचांयत सदस्य 

गयुर चोधरी शामली ब्लाक अध्यक्ष धीरज उपाध्याय जिला प्रवक्ता रामशरन नामदेव सजय शमाॅ  रविन्द्र सैनी आदि लोग शामिल हुए ।



लोकेश कटारिया कांग्रेस अनुसूचित जिला अध्यक्ष ने संचालन किया ।

Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
पंजाब बाढ़ पीड़ितों के सहयोगार्थ, जयंत चौधरी को चेक सौंपते आरएलडी विधायक
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
पश्चिमी यूपी के आठ जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम फरमान
Image
बड़ोत डॉक्टर की हत्या की खबर, शामली पत्रकार को जान से मारने की धमकी
Image