मेरठ पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0
प्रेस विज्ञप्ति
उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये दस्तक अभियान आरम्भ।
प्रबन्ध निदेशक, श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी(IAS) ने आज दस्तक अभियान का प्रारम्भ घण्टाघर उपकेन्द्र मेरठ से हरी झण्डी दिखाकर टीमों को रवाना किया। मौके पर प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा संविदा कर्मियों को निर्देश दिए कि तीन माह के बकायेदारों के कनेक्शन नहीं काटे जायें बकायेदारों के घर-घर जाकर दस्तक अभियान चलाकर उपभोक्ताओं के बिल संबंधी समस्याओं आदि का निस्तारण मौके पर सुनिश्चित किया जाये ।
उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए उन्होंने कहा की एल0एम0वी0-2 (वाणिज्यिक) एल0एम0वी0-4बी (निजी संस्थान) एवं एल0एम0वी0-6 (औद्योगिक) श्रेणी के विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं हेतु लागु कोविड-19’’एकमुश्त समाधान योजना’ का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया जाना चाहिए जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ता शत-प्रतिशत ब्याज माफी का लाभ उठा सके।
अभियान में प्रबन्ध निदेशक द्वारा उपभोक्ता श्री अमजद अली पुत्र श्री चाँद मिया- दुकान पाकीजा क्लाॅथ हाउस घण्टाघर, श्री गुलशन कुमार पुत्र श्री ज्ञानचन्द्र -दुकान न्यू गांधी क्लाॅथ हाउस घण्टाघर एवं श्री राजकुमार पुत्र श्री उत्तम कुमार -दुकान राज क्लाॅथ हाउस घण्टाघर के परिसर पर जाकर बातचीत की और उपभोक्ताओं से विद्युत आपूर्ति, आदि के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया और
उपभोक्ताओं से विद्युत आपूर्ति, बिल संबंधी, मीटर सम्बन्धी आदि समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की इस संबंध में उपभोक्ताओं ने अवगत कराया कि उन्हें विभाग द्वारा अच्छी बिजली उपलब्ध कराई जा रही है । इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक महोदय ने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में प्रतिबद्धता से काम करने के निर्देश कर्मियों को दिए।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक महोदय ने मीडिया से वार्ता करते हुये बताया कि आर0ए0पी0डी0आर0पी0 शहरी क्षेत्रों में तीन माह से बिल जमा न करने वालेे 311722 बकायेदारों को चिन्हित किया गया है जिन पर लगभग रु0 192 करोड़ का बकाया है जिसमें मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत 52187 उपभोक्ताओं पर लगभग रु0 28 करोड़ का बकाया है,। उन्होंने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगल लि0 के 14 जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर जनपदों में बकायेदारों को जागरूक करने के लिये दस्तक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें क्षेत्रवार टीमें गठित कर उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर बकाया जमा करने के लिये उपभोक्ताओं को बित जमा कराने प्रेरित किया जा रहा है। अभियान में उपभोक्ताओं से विद्युत आपूर्ति, का फीडबैक एवं विद्युत संबंधी, समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया जायेगा।
इस अवसर पर श्री एस0बी0 यादव मुख्य अभियन्ता(वितरण) मेरठ क्षेत्र मेरठ, श्री ए0के0 सिंह अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल मेरठ, श्री मनोज अग्रवाल अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम मेरठ, श्री योगेन्द्र कुमार उपखण्ड अधिकारी, श्री सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।