महाराष्ट्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. जलगांव जिले में हुए इस हादसे में ट्रक में सवार 15 मजदूरों की मौत हुई है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं.
यावल तहसील के किनगांव के पास ये हादसा हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद पीएम मोदी ने शोक जताया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक ट्वीट में लिखा गया है कि पीएम मोदी ने जलगांव में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीएम मोदी ने घायलों ने के जल्द ठीक होने की कामना की है.
जानकारी के मुताबिक ट्रक धुले से केले लेकर रावेर की तरफ जा रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने के कारण किनगांव के पास ट्रक पलट गया.
हादसे में ट्रक सवार 15 मजदूरों की मौत हुई है, जबकि कुल 21 मजदूर ट्रक पर सवार थे. सभी मजदूर रावेर तहसील के अभोडा में रहनेवाले थे.