*नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और इजाफा होने जा रहा है. आम बजट (Budget 2021) में डीजल (Diesel) पर 4 और पेट्रोल (Petrol) पर ढाई रुपये का कृषि सेस लगाया गया.
हालांकि, कहा जा रहा है कि ये सेस कंपनियों को देना होगा और आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं होगा. जानकारों का कहना है कि जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय जगत में कच्चे तेल की कीमतों में कमी का फायदा तेल कंपनियों को हुआ है, सरकार वहां से पैसे का इंतजाम कर रही है*.
*जानकारों का कहना है कि यह अच्छी बात है कि सरकार सेस के जरिए कृषि क्षेत्र के लिए फंड का इंतजाम कर लेगी. लेकिन ग्राहकों पर कितने समय तक यह सीधे तौर पर असर नहीं करेगी यह देखने वाली बात होगी*.
*कृषि पर सेस लगाया जाएगा. बजट में एग्री इंफ्रा डेवलपमेंट सेस लगाया गया है. इसके साथ ही पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाया गया है. हालांकि इससे आपकी जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सरकार ने साफ किया है कि सेस लगाने से पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोतरी नहीं होगी*.