खाद आपूर्ति नियज्क शाखा भोपाल के शिकायत के बावजूद भी नहीं हो रही है कार्रवाई 500000 की घूस का आरोप

 खाध आपूर्ति नियञक शाखा भोपाल के विरूद्ध की गई जन सुनवाई मे शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई खाध आपूर्ति नियञक पर पाच लाख रुपये लेकर कारवाई न करने का आरोप  


भोपाल राजधानी के खाध शाखा भोपाल के खाध आपूर्ति नियञक पर 5/लाख रुपये लेकर दुकान नम्बर 195 पर प्रकरण बना कर तीन माह मे कोई कार्रवाई नहीं की नियम अनुसार तीन महीने में कारवाई करने का नियम है किन्तु खाध आपूर्ति नियञक ने इसका पालन नहीं किया कुलवंत सिंह भोपाल ने इस की शिकायत कलेक्टर महोदय भोपाल को की व कारवाई का अशवासन दिया  किन्तु आज तक खाध आपूर्ति नियञक नरवारिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई मेरा सरकार से निवेदन है की इस मामले को जाच मे लेकर खाध आपूर्ति नियञक पर कारवाई की जावे खाध आपूर्ति नियञक चन्द रूपये की खातिर कालाबाजारी करने वाले दुकानदारो का साथ दे रहे हैं 4/2/2021 को खाध आपूर्ति नियञक व सहायक आपूर्ति अधिकारी अहिरवार निरीक्षक ठाकुर  जो कोरे राशन कार्ड पर हस्ताक्षर कर पांच हज़ार रूपये मे कालाबाजारी करने वाले दुकानदार माफिया का कार्ड बनवा देते थे जिनको कलेक्टर महोदय ने ससपेंड कर दिया है  एक दुकानदार नम्बर 209/ जो गरीब विधवा निस्सहाय कार्ड धारियों का जिनका अगुठा मेच नहीं होता था का राशन निकाल कर बजार में बेच देता था के समर्थन मे बयान देने उपस्थित हुए जो यह सिद्ध करता है कि राशन माफिया व खाध शाखा के अधिकारीयों के बीच साठगांठ है जिसकी जांच हो व कारवाई हो कुलवंत सिंह भोपाल

Comments
Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
पंजाब बाढ़ पीड़ितों के सहयोगार्थ, जयंत चौधरी को चेक सौंपते आरएलडी विधायक
Image
फोरम मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट,,, जे एफ एम एल टी इंडिया के तत्वाधान में नेशनल लेवल के वेबिनार का आयोजन
Image
बड़ोत डॉक्टर की हत्या की खबर, शामली पत्रकार को जान से मारने की धमकी
Image