खाध आपूर्ति नियञक शाखा भोपाल के विरूद्ध की गई जन सुनवाई मे शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई खाध आपूर्ति नियञक पर पाच लाख रुपये लेकर कारवाई न करने का आरोप
भोपाल राजधानी के खाध शाखा भोपाल के खाध आपूर्ति नियञक पर 5/लाख रुपये लेकर दुकान नम्बर 195 पर प्रकरण बना कर तीन माह मे कोई कार्रवाई नहीं की नियम अनुसार तीन महीने में कारवाई करने का नियम है किन्तु खाध आपूर्ति नियञक ने इसका पालन नहीं किया कुलवंत सिंह भोपाल ने इस की शिकायत कलेक्टर महोदय भोपाल को की व कारवाई का अशवासन दिया किन्तु आज तक खाध आपूर्ति नियञक नरवारिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई मेरा सरकार से निवेदन है की इस मामले को जाच मे लेकर खाध आपूर्ति नियञक पर कारवाई की जावे खाध आपूर्ति नियञक चन्द रूपये की खातिर कालाबाजारी करने वाले दुकानदारो का साथ दे रहे हैं 4/2/2021 को खाध आपूर्ति नियञक व सहायक आपूर्ति अधिकारी अहिरवार निरीक्षक ठाकुर जो कोरे राशन कार्ड पर हस्ताक्षर कर पांच हज़ार रूपये मे कालाबाजारी करने वाले दुकानदार माफिया का कार्ड बनवा देते थे जिनको कलेक्टर महोदय ने ससपेंड कर दिया है एक दुकानदार नम्बर 209/ जो गरीब विधवा निस्सहाय कार्ड धारियों का जिनका अगुठा मेच नहीं होता था का राशन निकाल कर बजार में बेच देता था के समर्थन मे बयान देने उपस्थित हुए जो यह सिद्ध करता है कि राशन माफिया व खाध शाखा के अधिकारीयों के बीच साठगांठ है जिसकी जांच हो व कारवाई हो कुलवंत सिंह भोपाल