स्वर्गीय श्रीमती खेममी की 77 वी पुण्यतिथि पर अरविंद झंझोट एवं नंदू प्रसाद ने पुष्पांजलि अर्पित की!
09-02-2021
शामली को राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने स्वर्गीय श्रीमती खेममी देवी पत्नी स्वर्गीय रहतू लाल अपनी दादी की हर वर्ष पुण्यतिथि के अवसर श्री खेममी देवी की तस्वीर को पुष्पांजलि अर्पित करके बच्चों को भोजन कराते हैं और इस बार स्वर्गीय श्रीमती खेममी देवी की 77 वी पुण्यतिथि के अवसर पर अपने परिवार के साथ मिलकर संयुक्त रूप अपनी दादी जी की तस्वीर को माला अर्पण की और बच्चों को भोजन कराया और श्रीमती खेममी को देवी स्वरूप बताया और कहा कि खेममी देवी छोटे बच्चों को बहुत प्यार एवं स्नेह देती थी और सभी को दुख सुख में सहायक बन कर मदद सहयोग किया करती थी इस अवसर पर अरविंद झंझोट नंदू प्रसाद अरुण झंझोट कुमारी काजल वाल्मीकि मुकेश कुमार रितिक झंझोट विशाल कुमार कुमारी लक्ष्मी कुमारी करुणा आदि शामिल रहे !
भवदीय
नंदू प्रसाद