कैराना पत्रकार पालिका कर्मचारी इकबाल हसन कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाते हुए

 पालिका एवं पुलिसकर्मियों को लगाया गया कोरोना का टीका 



- डीएम व एसपी ने भी लगवाए टीके



कैराना/शामली। कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए चलाए गए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत जहां एक और जनपद शामली की जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने टीकाकरण कराया। वहीं दूसरी ओर पालिका एवं पुलिस कर्मियों को कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया गया। 

    जनपद शामली में स्वास्थ्य कर्मीयो, फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। जिसमें अलग-अलग चरणों में लाभार्थियों को चुना जा रहा है। जिन लाभार्थियों को टीकाकरण किया जाता है। उनके नाम पहले ही सीएचसी पर रिकॉर्ड में दर्ज किए जाते हैं। उनके पास मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाता है। तथा एक दिन पूर्व कंट्रोल रूम द्वारा लाभार्थी के मोबाइल फोन पर भी जानकारी दी जाती है। 

      शुक्रवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर 2 बूथ बनाए गए हैं। दोनों बूथों पर पुलिसकर्मियों एवं नगर पालिका परिषद के स्टाफ के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया है। दोनों बूथों पर टीकाकरण के दौरान पूरी व्यवस्था की गई थी। 

   चिकित्सा अधीक्षक डॉ भानु प्रकाश ने बताया कि सीएचसी पर बने दोनों बूथों पर 125-125 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा हैं। जिसमें मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद कैराना के कर्मियों एवं कोतवाली कैराना के पुलिसकर्मीयो को शामिल किया गया है। जिन व्यक्तियों को कोविशील्ड का टीका लगाया जा रहा है। उनको करीब आधे घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में ऑब्जरवेशन रूम में रखा जा रहा है। किसी व्यक्ति को टीका लगने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई है। 

   उधर,  शुक्रवार को जनपद शामली जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक शामली ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में कोरोना का टीका लगवाया। वहीं आज जिले में जिला अस्पताल में तीन, सीएचसी कैराना में दो, सीएचसी शामली, कांधला, और दो निजी अस्पताल में एक-एक बूथ पर टीकाकरण किया जा रहा है। 1125 फ्रंटलाइन कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य है। 

- सचित्र नंबर....1 व 2

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image