गुजरात जाते वक्त दर्दनाक हादसा ड्राइवर की मौके पर ही मौत कांधला से मेहरबान खान

 कांधला शामली


कांधला के युवक की गुजरात जाते हुए एक्सीडेंट में हुई मौत से परिवार वालों में मचा कोहराम परिवार जनों को मृतक के शव का इंतजार


कस्बा कांधला के मोहल्ला नयाबास निवासी वाजिद उर्फ वादा पुत्र बशीर अंसारी उम्र लगभग 35 वर्ष ने अपना एक ट्रक बनाया हुआ है ट्रक पर अपने एक साथी ड्राइवर को लेकर गुजरात के लिए ट्रांसपोर्ट द्वारा माल भरकर गत 2 दिन पूर्व गुजरात के लिए रवाना हुआ बताया जाता है कि गत रात्रि उक्त ट्रक को वाजिद खुद ड्राइविंग करते हुए गुजरात की ओर जा रहा था अचानक आगे चलते वाहनों में ब्रेक लगने के कारण वाजिद असंतुलित होकर ट्रक को काबू नहीं कर सका और सामने खड़े वाहन में भीषण भिड़ंत होने के कारण वाजिद की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा उसके पास बैठे उसके साथ ही ड्राइवर के पैर टूटने की सूचना सूत्रों द्वारा मिल रही है उक्त घटना की जानकारी वाजिद के परिवारजनों को मिली तो उसके परिवार जनों में कोहराम मच गया अब उसके परिवार जन मृतक के शव का इंतजार कर रहे हैं जो कल तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है