मां के उपकार एक कविता पूजा सिंह के साथ

 मां



मेरी मां प्यारी मां न्यारी मां


मां आपने मुझे जन्म दिया

आपका मुझ पर उपकार है


मां आपने मुझे बचाया सबसे

आपका धन्यवाद है


मेरी मां प्यारी मां


आपने लूटा दी हर खुशी

मेरी हर उस मुस्कुराहट पर


हर मुसीबतों से लड़ना सिखाया

आपका मुझ पर उपकार है


मेरी मां प्यारी मां


मां ने कहा जुट कर करना

मुसीबतों का सामना


कभी ना हार मानना

न हटना तुम

कभी पीछे


मां मेरी मां प्यारी मां


मेरी एक मुस्कुराहट बन जाए

मां की जिंदगी


मां मैं आपका बलिदान कभी न भूलूंगी


मेरी मां प्यारी मां


पूजा सिंह

दिल्ली

9013113172