अंबेटा याकूबपुर मैं वाल्मीकि मंदिर के पूजा स्थल को प्रधान द्वारा तालाब में मिलाकर क्षति पहुंचा ने के संबंध में एक ज्ञापन पत्र अरविंद झंझोट के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज द्वारा तहसीलदार को सौंपा
शामली 25 मार्च 2021 को राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट के नेतृत्व में ग्राम अंबेटा याकूबपुर ब्लॉक थाना भवन जनपद शामली के वाल्मीकि समाज द्वारा एक ज्ञापन पत्र श्रीमान तहसीलदार महोदय को देकर बताया कि ग्राम अंबेटा याकूबपुर मैं वाल्मीकि समाज के लोगों का 70 वर्ष पुराना महर्षि वाल्मीकि मंदिर का स्थान बना हुआ है यह महर्षि वाल्मीकि मंदिर की जगह 70 वर्ष से वाल्मीकि समाज के लोगों ने बसा सत की पुरानी जगह मैं लगभग 600 गज भूमि में छोटा सा बाल्मीकि मंदिर का स्थान बनाकर के पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं इस गांव में
वाल्मीकि समाज के केवल तीन घरों का परिवार है यह गांव अंबेटा याकूबपुर में वाल्मीकि समाज के लोगों ने 70 वर्ष पूर्व लगभग 600 गज भूमि में मंदिर का दायरा बना करके पूजा अर्चना करते चले आ रहे है अब गांव के प्रधान द्वारा मंदिर के निकट तालाब खोदकर मंदिर की जगह को भी उसमें लेते हुए मंदिर के पूजन पूर्ण स्थान को व पूजा के मंदिर के स्थान को मिट्टी में दबा कर तलाब जोड़ में मिला रहे हैं और महर्षि वाल्मीकि मंदिर स्थान मैं एक सरकारी हेड पंप लगा हुआ था जो साफ सुथरा स्वच्छ पानी दिया करता था उसे भी गांव के प्रधान ने निकलवा कर ले गए और गांव में ही रविदास समाज द्वारा तालाब के निकट की लगभग दो से 3 बीघा जमीन में घेर करके उसमें रविदास मंदिर का स्थान बनाया है जिसे गांव के प्रधान ने इस तालाब की भूमि को रविदास समाज के रविदास मंदिर स्थल को पूर्ण छोड़कर दूसरी ओर तालाब की खुदाई शुरू कर दी है संगठन के लोगों ने ज्ञापन देते हुए अनुरोध करते हुए कहां है कि जिस प्रकार से रविदास मंदिर का स्थान तालाब की भूमि में होते हुए भी छोड़ दिया गया है महर्षि वाल्मीकि मंदिर का स्थान जो लगभग 600 गज के भूमि के टुकड़े में बना हुआ है मंदिर के पूजा के स्थल को भी तत्काल छुड़वाया जाए और इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में अरविंद झंझोट
राजकुमार टाक रोहित कुमार मुकेश कुमार कृष्णपाल नीरज वाल्मीकि अरुण झंझोट नंदू प्रसाद वाल्मीकि शामिल रहे भविदय रोहित कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी ग्राम अंबेटा याकूबपुर ब्लॉक थाना भवन तहसील शामली जनपद शामली उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 800 617 1673