शामली वीवी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शुभारंभ करते हुए भाजपा नेता अजय संगल

 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वी वी इंटर कॉलेज शामली के विशेष शिविर के तीसरे दिन के प्रथम दिन का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी अजय संगल,उप प्रबंधक 


प्रबंधकारिणी शिवचरण संगल एआरटीओ  मुंशी राम,  एसएम रोडवेज, प्रधानाचार्य एसके आर्य और कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुराग शर्मा ने भारत माँ के  चित्र पर संयुक्त रुप से माल्यार्पण के द्वारा किया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय संगल ने अपने संबोधन में कहा कि छोटी छोटी बातें व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती हैं। और छात्र जीवन में जब एनएसएस के कार्यक्रम में कोई छात्र प्रतिभाग करता है तो निश्चित रूप से वह उसके सीखने का एक श्रेष्ठ अवसर होता है।

 इसलिए छात्रों को जब भी अवसर मिले ऐसे अवसरों का लाभ अपने अध्ययन कॉल में जरूर उठाना चाहिए। क्योंकि इस प्रकार के अवसर छात्र जीवन के अवसर अलावा व्यक्ति को कहीं भी प्राप्त नहीं होते हैं।उन्होंने कहा की समाज और देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों को प्राप्त होता है ।साथ ही साथ ऐसे शिविर छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करते है।


इस अवसर पर छात्रों को संबोधन प्रदान करते हुए एआरटीओ मुंशी राम ने कहा की यातायात करते समय युवाओं को विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है। क्योंकि जीवन किसी भी व्यक्ति के लिए अनमोल है। और इसको छोटी सी लापरवाही से व्यक्ति  खो देता है। इसलिए गाड़ी चलाते समय सभी को सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए।

 और 18 वर्ष से कम आयु के युवाओं को वाहन नहीं चलाना चाहिए।

 इस अवसर पर उनके द्वारा स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं को विशेष प्रशिक्षण यातायात संदर्भ में दिया गया।

 कार्यक्रम में उपस्थित एसएम रोडवेज द्वारा भी छात्रों को यातायात और परिवहन संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुराग शर्मा ने बताया कि यातायात के प्रति जागरूकता युवाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।

 और इसके द्वारा हम प्रतिवर्ष लाखो जीवन हम  बचा सकते हैं। 

शिविर के दूसरे सत्र में स्वयंसेवक और स्वंय सेविकाओं द्वारा कृमि रोग विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें डॉक्टर विजय पवार द्वारा छात्र छात्राओं को कृमि रोग के विषय में और इसके निदान के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही साथ छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर कृमि रोग मुक्ति हेतु रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक शिवचरण संगल और प्रधानाचार्य एस के आर्य द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम में प्रमोद कुमार नरेंद्र शर्मा राजनाथ सिंह राजवीर सिंह अर्जुन राम प्रदीप आर्य संजीव शर्मा राजीव गोयल संजीव शर्मा शाहिद सुशील आदि उपस्थित रहे।

Popular posts
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image