शामली ब्रेकिंग
नामंकन के दौरान नियमो को तांक पर रख नेता जी का नामंकन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
शामली के थानाभवन खण्ड विकास कार्यलय पर क्षेत्र के गांव गोगवांन जलालपुर निवासी जयप्रकाश का नामंकन करते समय नामंकन रूम के अंदर बैठकर नामंकन करने का वीडियो वायरल हो रहा है।
जबकि नामंकन रूम में केवल नामंकन में तैनात कर्मचारीयो को ही अंदर आने की अनुमति है
आम लोगो को खिड़की के बाहर से धूप में खड़े होकर घण्टो लाइन में लगकर नामंकन करना पड़ रहा है पर बीजेपी नेता जी की दबंगई के चलते खिड़की के अंदर बैठकर नामंकन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नेता जी के साथ उनके सहयोगी बिना मास्क लगाए ही कोरोना गाइड लाइन का मजाक उड़ा रहे है।
वायरल वीडियो बना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।