शामली वार्ड नंबर 8 जिला पंचायत से भावी प्रत्याशी प्रमिला देवी का क्षेत्र में धुआंधार दौरा
पंचायती चुनाव अपने रंग पर आना शुरू हो गया है गांव में प्रत्याशियों का मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क अभियान शुरू हो गया है
आज गांव नो नांगली में जिला पंचायत सदस्य पद्ध भावी प्रत्याशी प्रमिला देवी ने मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क किया नो नांगली में जनता ने अपने प्रत्याशी का तन मन धन से साथ देने का संकल्प दोहराते हुए भारी मतों से विजई बनाने के लिए संकल्प लिया