मेहरबान खान
मुजफ्फरनगर में प्रधान प्रत्याशी व उसके समर्थकों पर दो मुकदमे दर्ज।
प्रधान प्रत्याशी फरहाद मलिक उर्फ सैयद इखलाक की हिस्ट्रीशीट खुलेगी। 10 समर्थक पुलिस ने हिरासत में लिए। प्रत्याशी की गिरफ्तारी को 3 थानों की टीमें लगाईं। यूपी पुलिस के लिए बोले थे चुनौती भरे शब्द।
एडीजी राजीव सभरवाल के निर्देश पर हुई कार्रवाई।
थाना नई मण्डी पर पंजीकृत अभियोग में बनाम में प्रधान पद प्रत्याशी के नाम फरहाद उर्फ मलिक गलत लिखा गया था, उपरोक्त प्रधान प्रत्याशी का सही नाम सैय्यद पुत्र इस्लाम है।*