*प्रतापगढ़
भाजपा विधायक का आरोप ,एसपी ने उन्हें पीटा है ।
प्रतापगढ़ एसपी आवास के बाहर फटा कुर्ता दिखा कर ज़मीन पर लोट लोट कर चीख पुकार करने वाले ये कोई आम आदमी नही हैं।
ये प्रतापगढ़ की रानीगंज सीट से भाजपा विधायक नीरज ओझा हैं।
जिन का आरोप है कि प्रतापगढ़ के एसपी आकाश तोमर ने इन्हें बहुत मारा है।
आकाश तोमर एक ईमानदार आईपीएस अफसर हैं ।
अभी हाल ही में प्रतापगढ़ के एसपी बना के भेजे गए हैं ।
उन्होंने पहुंचते ही जिले में सबसे पहले शराब माफिया और नेताओं का सिंडिकेट ध्वस्त कर दिया।
अब तक करोड़ों की शराब बरामद कर चुके हैं।
एसपी की रिपोर्ट पर शराब माफिया से मिलीभगत के आरोप में जिले के एडिशनल एसपी, सीओ ,थानाध्यक्ष कुंडा व हथिगवा समेत कई अफसरों को निलंबित किया जा चुका है।