तालगांव पुलिस कोतवाल के द्वारा पकड़ा गया गोला बारूद का बड़ा जखीरा
अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
तालगांव सीतापुर तालगांव पुलिस कोतवाल विशाल सुमन कोतवाल सूचना पर परसेंडी शिकवा पुर अंग रा सी और कसरैला मैं छापेमारी की गई जहां पर भारी मात्रा में कच्चा सामान एवं गोला बारूद पटाखा विस्फोटक सामग्री हाथ से बनाए गए उपकरण प्राप्त हुए कसरैला में रामाकांत जयसवाल पुत्र राधेश्याम जयसवाल के यहां से भारी मात्रा में गोला बारूद पटाखा प्राप्त हुआ और पर सें डी मैं सफेद पुत्र स्वर्गीय बाबू के यहां छापेमारी हुई जहां पर भी गोला बारूद व कच्ची सामग्री प्राप्त हुई शेखापुर
अंग राशि मैं नईम पुत्र याकूब अली के यहां छापेमारी हुई जहां पर भारी मात्रा में गोला-बारूद पटाखा प्राप्त हुआ चार मुलजिम मौके पर गिरफ्तार किए गए 2 मुलजिम फरार हुए वसीम पुत्र बाबू फरार अयूब पुत्र याकूब फरार पुलिस द्वारा फरार मुलजिम की तलाश जारी कर दी गई है पुलिस कोतवाल ने बताया कि पांच विस्फोटक पदार्थ
अधिनियम के अंतर्गत उक्त अपराधियों का मुकदमा पंजीकृत कर के कार्रवाई कर दी गई है पुलिस कोतवाल के द्वारा बहुत बड़ा विस्फोटक पदार्थ पकड़कर एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है