चुनावी रंजिश में हुई हिंसा, प्रधान प्रत्याशी के भाई की हत्या, दो घायल
गोण्डा। उत्तर प्रदेश मे गोण्डा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के खैरा खास गांव मे चुनावी रंजिश मे विपक्षियों ने प्रधान प्रत्याशी के भाई की पीट पीट कर हत्या कर दी जबकि एक महिला समेत तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये । पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मीकांत गौतम ने गुरुवार को बताया कि खैरा खास गांव के रहने वाले कृष्णकुमार यादव ने रिपोर्ट लिखायी हैं कि बुधवार की देर रात उसका भतीजा अशोक (35) प्रधानी के चुनाव का प्रचार कर घर लौट रहा था कि विपक्षी काशी ने अपने करीब दस समर्थकों संग उसपर घात लगाकर लाठी डंडा व सरिया से हमला कर दिया । घटना में निहत्थे अशोक को बचाने गये पवन और भाभी राम सुमिरन को भी हमलावरों ने जमकर पीटा । उन्होनें बताया कि हमले के दौरान घायल तीनों को अस्पताल भेजा गया वहां से गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया । इनमें अशोक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य दो का उपचार कराया जा रहा हैं । सीओ ने बताया कि इस सिलसिले मे आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया गया हैं । आरोपियों मे काशी शिवानंद व अन्य शामिल हैं । उन्होनें बताया कि घटनास्थल पर ऐतिहातन अतिरिक्त पुलिस बल लगा दिया हैं । फिलहाल स्थिति सामान्य हैं ।