कैराना सुर्ख़ियों में चर्चित ढाई फुटिया कद के स्वामी अजीम मंसूरी का रिश्ता पक्का मेहरबान खान April 02, 2021 • मनोज पंवार *शामली के कैराना में दो फीट छह इंच कद वाले अजीम मंसूरी का आखिरकार रिश्ता पक्का हो गया। उसके माता-पिता ने हापुड़ निवासी लड़की से उसका रिश्ता पक्का कर दिया है। निकाह अगले साल होगा।* Comments