शामली कांधला ब्लॉक पंचायत चुनाव गंगेरू व कांधला देहात पर है सभी की नजर मेहरबान खान

 कांधला जनपद शामली


पंचायत चुनाव को लेकर कांधला ब्लाक के अंतर्गत प्रधानी पद हथियाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है भाग्य का फैसला कल 26 तारीख में होगा परिणाम 2 मई को आएंगे रोचक मुकाबला गंगेरू कांधला देहात पद को लेकर है



वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान खान की ताजा रिपोर्ट


पंचायत चुनाव को लेकर महामारी के चलते चुनावी शोर देखने को नहीं मिला मगर प्रधान पद पर कब्जा जमाने के लिए कई कई उम्मीदवार चुनावी रण में उतर कर इस रेस को जीतकर कुर्सी हथियाने के चक्कर में रात-दिन एक किए हुए हैं वैसे तो कांधला ब्लॉक के दो ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़कर बाकी क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण होने का अनुमान लगाया जा रहा है मगर दिलचस्प मुकाबला गंगेरू प्रधानी को लेकर मौजूदा प्रधान संजीव पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के करीबी माने जाते हैं वही गढ़ी दौलत निवासी चौधरी राशिद जो सपा के दिग्गज अतुल प्रधान के नजदीकी हैं चौधरी राशिद वह मौजूदा प्रधान संजीव ने आमने-सामने की टक्कर होने के कयास लगाए जा रहे हैं अन्य उम्मीदवार भी चुनाव जीतने के लिए प्रयासरत हैं वही कांधला ब्लॉक के कांधला देहात प्रधान पद को लेकर सबसे दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है जिसमें पूर्व प्रधान बबला सैनी काफी दिनों से चुनावी रेस में भाग दौड़ के चलते बिछड़ते नजर आ रहे हैं वहीं मौजूदा सभासद ठाकुर मोहित मुस्लिम राजपूत मतदाताओं के बल पर चुनावी समर में उतरे हुए हैं मगर राजपूत बिरादरी बिखरने के कारण उनकी नैया भी मजबूत स्थिति में नहीं पहुंच सके शेख बिरादरी के चमन सिद्दीकी पिछला चुनाव कम अंतर से हारने के बावजूद बीते 5 वर्ष से चुनावी बिसात बिछाने में लगे हुए थे प्रॉपर्टी डीलर होने के कारण खर्च भी दिल खोलकर करने के बाद उनके रणनीतिकार उन्हें चुनावी मैदान कि उस रेस में लेकर आ गए की मुख्य टक्कर देने के लिए उन्हें जावेद हसन से चुनौती मिल गई क्योंकि पिछली 2 योजनाओं से कांधला नगर पालिका अध्यक्ष पद पर वाजिद हसन निर्वाचित होते  आ रहे हैं नगर पालिका अध्यक्ष चौधरी वाजिद हसन उर्फ बबला चौधरी के छोटे भाई चौधरी जावेद हसन एडवोकेट के चुनावी समर में उतरने के बाद जावेद हसन की बनाई गई टीम वह उनके रणनीतिकारों ने चुनाव का रुख मोड़ कर रख दिया वही नगर पालिका अध्यक्ष वाजिद हसन ने डोर टू डोर वर्क करके चुनाव की दशा और दिशा दोनों बदल दी चुनाव में मात्र कुछ घंटे बचे हैं मगर चुनावी रेस में तेजी से भागते हुए चमन सिद्दीकी के घोड़े को लगाम लगाने में जावेद हसन कामयाब होते नजर आ रहे हैं वैसे चुनाव में कब क्या हो जाए यह कोई नहीं जानता मगर कांधला देहात प्रधानी पद पर रस्साकशी के चलते आमने-सामने की टक्कर में चमन सिद्दीकी वे जावेद हसन नजर आ रहे हैं

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
भाई के लिए बहन या गर्लफ्रेंड स्पेशल कोन सच्ची कहानी पूजा सिंह
Image
शामली के नए डीएम रविंद्र कुमार 2011 बैच सिक्किम कैडर के अधिकारी 1981 किसान परिवार में जन्म कवि हृदय
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
दुनिया व आज के संदर्भ में भारत की तुलना छोटा बच्चा समझ जाए पर नासमझ नेता नहीं नदीम अहमद
Image